Weekly Tarot Forecast in Hindi ( 2nd – 8th March 2020) published in Navbharat Times

0 Comment

साप्ताहिक टैरो भविष्य फल
( २ मार्च – ८ मार्च २०२० )
नन्दिता पाण्डेय
ऐस्ट्रोटैरोलोजर , आध्यात्मिक गुरु, लाइफ़ कोच

मेष ( २२ मार्च – २१ अप्रैल )

कार्य क्षेत्र में पितृतुल्य व्यक्ति की मदद से उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। आर्थिक धन वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे। सेहत में भी सुधार अच्छे रहेंगे एवं कोई पुरानी हेल्थ ऐक्टिविटी आप पुनः शुरू करने का मन बना सकते हैं। प्रेम सम्बंध में रोमांस की शनै शनै वापसी होगी। यात्राओं द्वारा शुभ संकेत प्राप्त होंगे एवं किसी ऐसे व्यक्ति की मदद प्राप्त हो सकती है जिन्होंने मेहनत कर एक मुक़ाम हासिल किया हो। सप्ताह के अंत में लापरवाही आपके लिए कष्टमयी साबित होगी।

शुभ दिन : २,३,४,६

वृषभ ( २२ अप्रैल – २१ मई ) :

परिवार में शांतिपूर्वक स्तिथियों का आंकलन कर निर्णय लेंगे तो काफ़ी सुकून प्राप्त होगा। प्रेम, शांति एवं व्यव्हारकुशलता कठिन से कठिन परिस्थितियों को भी अनुकूल कर देता है। आर्थिक मामलों में यथार्थवादी होकर निर्णय लेना आपके हक में स्तिथियाँ लेकर आ सकता है। कार्य क्षेत्र में भविषोन्मुखी रहना लाभप्रद रहेगा। प्रेम सम्बंध रोमांटिक रहेंगे। कभी कभी एक साथ दो स्तिथियाँ आपको अपनी तरफ़ बराबर आकर्षित करती हैं, मन असमंजस में रहता है की किस तरफ़ आगे बड़ें, उस समय अपने दिल की आवाज़ को सुनकर निर्णय लेंगे तो सुखी रहेंगे। सेहत वैसे तो अच्छी रहेगी लेकिन थोड़ा सा रिलैक्स होना भी सीखें, तभी एक नया जोश एवं स्फूर्ति महसूस करेंगे। यात्राओं को इस सप्ताह टाल देने में ही भलाई है। सप्ताह के अंत में स्तिथियाँ थोड़ा सा विपरीत रहेंगी।

शुभ दिन : १,५

,

,

मिथुन ( २२ मई – २१ जून ) :

कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं सफलता प्राप्त करेंगे। इस मामले में सप्ताह की शुरुआत में ही कोई ख़ुशख़बरी प्राप्त हो सकती है। आर्थिक धन वृद्धि के शुभ संयोग बन रहे हैं। प्रेम सम्बंध रोमांटिक रहेंगे। सेहत में सुखद एहसास रहेगा एवं जीवन में नयी स्फूर्ति महसूस करेंगे। इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनेंगे एवं जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे। परिवार में सुकून तो प्राप्त होगा लेकिन आपकी अपेक्षाओं से कमतर ही होगा। सप्ताह के अंत में किसी हानि के होने की आशंकाएँ बड़ेंगी।

शुभ दिन : १,२,३,४,६

,

,

कर्क ( २२ जून – २१ जुलाई ) :

आर्थिक मामलों में इस सप्ताह आपको काफ़ी बदलाव नज़र आएँगे जो आपके लिए शुभ रहेंगे। सेहत में भी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं एवं किसी महिला की राय का अनुसरण, आपके लिए अच्छी तंदूरस्ती का कारक है। यह सप्ताह यात्राओं द्वारा भी सफलता प्राप्त करने वाला सप्ताह है। आपसी प्रेम एवं सौहार्दय आपके परिवार में ख़ुशियाँ बड़ाएगा। कार्य क्षेत्र में कुछ कष्ट सम्भव है जिस वजह से आपकी नींद में भी ख़लल पड़ सकता है। प्रेम सम्बंध में सुकून रहेगा एवं आप अपने साथी के साथ पार्टी मूड मे रहेंगे एवं नए दोस्त भी बनाएँगे। सप्ताह के अंत में ख़ुशियाँ दस्तक देंगी एवं इस मामले में आपको कई अवसर भी प्राप्त होंगे।

शुभ दिन : ४,६,७

,

,

सिंह ( २२ जुलाई – २१ अगस्त )

इस सप्ताह आर्थिक वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे एवं अपने निवेशों द्वारा सफलता हासिल करेंगे। धन वृद्धि होगी। इस सप्ताह यात्राओं द्वारा भी आपके लिए शुभ संयोग बनेंगे एवं जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होगी। कोई युवा इस मामले में आगे बड़ कर आपकी मदद करेगा। परिवार में भी धीरे धीरे सुकून बड़ता जाएगा। कार्य क्षेत्र में आप अपनी बात पर टिके रहेंगे तो अधिक उन्नति करेंगे। सेहत में कुछ कष्ट रहेंगे एवं आपको अपने खान पान पर ध्यान देना चाहिए। प्रेम सम्बंध में अहं के टकराव बाद सकते हैं। सप्ताह के अंत में हालाँकि आपके लिए सुखद समय आएगा।

शुभ दिन : ३,६,७

कन्या : ( २२ अगस्त – २१ सितम्बर ) :

कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं आपको पाने प्रोजेक्ट से सम्बंधित सुखद समाचार प्राप्त होगा। आर्थिक वृद्धि भी अच्छी रहेगी एवं महिला वर्ग द्वारा सप्पोर्ट प्राप्त होगा। प्रेम सम्बंध रोमांटिक रहेंगे एवं समय अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह की गयी यटरों द्वारा साधारण सफलता प्राप्त होगी। परिवार में भी समय अनुकूल तो होगा लेकिन आपकी अपेक्षाओं से कमतर ही होगा। प्रेम सम्बंध आपके अंदर सुकून लेकर आएँगे एवं इससे आपकी सेहत में भी अच्छे परिणाम सामने आएँगे। सप्ताह के अंत में एक नया जोश आपके जीवन में सुख चैन लेकर आएगा।

शुभ दिन : १,२,३,४,७

तुला ( २२ सितम्बर – २१ अक्टूबर )

कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं आपकी सूझबुझ को सराहा जाएगा। आप अपने नीचे काम करने वाले टीम के सुनहरे भविष्य के लिए कार्यरत रहेंगे। आर्थिक वृद्धि अच्छी रहेगी एवं रचनात्मक कार्यों द्वारा शुभ समाचार प्राप्त होगा। सेहत में भी अच्छे परिणाम सामने आएँगे। एक नए जोश के साथ आगे बड़ कर कोई नयी हेल्थ ऐक्टिविटी की शुरुआत कर सकते हैं जो आपको वाजिब परिणाम भी देगी। परिवार में सुखद समय रहेगा एवं आपसी प्रेम एवं सौहार्यद बड़ेगा। यात्राओं द्वारा शुभ समाचार प्राप्त होगा एवं सुखद समय व्यतीत करेंगे।

शुभ दिन : २,३,४,५,६

वृश्चिक ( २२ अक्टूबर – २१ नवम्बर )

कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं महिला वर्ग के सप्पोर्ट से आप अपने प्रोजेक्ट में काफ़ी कुछ सकरात्मक बदलाव लेकर आ सकते हैं। आर्थिक मामलों में भी उन्नति होगी एवं बड़ इस मामले में किसी ऐसे व्यक्ति की आपको मदद प्राप्त हो सकती हैं जिनकी रौबिली पर्सनालिटी है। प्रेम एवं सौहार्दय की वर्षा आपके परिवार में बरसेगी एवं सुख-चैन बना रहेगा। प्रेम सम्बंध रोमांटिक रहेंगे एवं जीवन में सुखद एहसास रहेगा। यात्राओं द्वारा भी अच्छे परिणाम इस समय आपको प्राप्त होंगे। सप्ताह के अंत में एक नयी शुरुआत आपके लिए शुभ होगी।

शुभ दिन : १,३,४,५,६,७

धनु ( २२ नवम्बर – २१ दिसम्बर )

इस सप्ताह आपकी सेहत में बहुत सुधार सामने आएँगे। यात्राओं के लिए यह समय शुभ नहीं है एवं इन्हें टाल देने में ही भलाई है। परिवार में सुकून प्राप्त करने के लिए आपके द्वारा की गयी कोशिश आपके लिए शुभ संयोग्ग बनाएगी एवं सुखद एहसास लेकर आएगी। प्रेम सम्बंध रोमांटिक रहेंगे एवं सप्ताह की शुरुआत में ही कोई सकरात्मक समाचार इस मामले में आपको प्राप्त हो सकता है। कार्य क्षेत्र में अगर लापरवाही ना बरतें तो उन्नति अवश्य होगी। अपनी कम्यूनिकेशन पावर यानी की वाकपटूता का भरपूर उपयोग करने का यह समय है क्योंकि उसिके द्वारा आपके लिए सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे। आर्थिक उन्नति अच्छी रहेगी एवं इस समय किए गए कोई नए निवेश आपके लिए लम्बे समय तक सुकून लेकर आएँगे। सप्ताह के अंत में किसी युवा को लेकर ऐंज़ाइयटी बड़ सकती है।

शुभ दिन : १,३,४,६

मकर : ( २२ दिसम्बर – २१ जनवरी )

आर्थिक वृद्धि के शुभ संयोग अब बनने लगे हैं एवं आपके द्वारा किए गए निवेशों से आपको फ़ायदा प्राप्त होगा। सेहत में भी काफ़ी सुधार इस समय आपको दिखाई देगा एवं आंतरिक तौर पर ताज़गी एवं स्फूर्ति महसूस करेंगे। कार्य क्षेत्र में किसी भी लिखा पड़ी के काम को ध्यान पूर्वक पड़ कर ही निर्णय लें अन्यथा बेवजह की मिसंडर्स्टैंडिंग बड़ सकती है। प्रेम सम्बंध रोमांटिक रहेंगे। संतान समबंधित ख़ुश कहबरी भी प्राप्त हो सकती है। परिवार में भी इस समय कुछ सकरात्मक बदलाव होने की सम्भावना है जो आपके जीवन में काफ़ी सुकून लेकर आएगी। इस समय यात्राओं को टाल देने में ही भलाई है।

शुभ दिन : १,३,४,५

कुंभ ( २२ जनवरी – १८ फरवरी )

आर्थिक मामलों में ज़बरदस्त सफलता प्राप्त करेंगे एवं इस मामले में की गयी यात्राएँ आपके इए शुभ समाचार लेकर आएँगी। कार्य क्षेत्र में अचानक से सप्ताह के उतरार्ध में उन्नतिकारक स्तिथियाँ बड़ेंगी। प्रेम सबँध में बातचीत द्वारा स्तिथियों को सम्भालें अन्यथा आपसी मतभेद बड़ सकते हैं। परिवार में किसी पितृतुल्य व्यक्ति की मदद आपको प्राप्त हो सकती है जिनकी आर्थिक मामलों में पकड़ अच्छी है। यात्राओं को करते समय आप जितना अधिक फ़ोकस होकर यात्रा करेंगे उतना अधिक फ़ायदा आपको प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में सुखद समय व्यतीत करेंगे एवं मन माफ़िक़ बदलाव नज़र आएँगे।

शुभ दिन : ३,५,६,७

मीन ( १९ फरवरी – २१ मार्च )

कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं रचनात्मक प्रोजेक्ट द्वारा अधिक फ़ायदे प्राप्त होंगे। सेहत में भी अच्छे सुधार रहेंगे एवं अपने क़रीबी लोगों के साथ समय व्यतीत करेंगे तो जीवन में सुकून एवं अच्छी सेहत दोनो प्राप्त होगी। प्रेम सम्बंध में अलगाव की स्तिथी बन सकती है। आप किसी अफ़वाह को लेकर मन अशांत रहेगा। आर्थिक व्यय अधिक रहेंगे। घर परिवार में सुखद एहसास रहेगा एवं आपसी प्रेम बड़ेगा। यात्राओं को टाल देने में ही भलाई है अन्यथा अचानक से किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के अंत में स्तिथियाँ शनै शनै अनुकूल होती जाएँगी।

शुभ दिन : २,४,५

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com