कैसा रहेगा आपका वर्ष २०२४ , जानिए अंक ज्योतिष के हिसाब से आपके मूलांक का आंकलन !!

न्यूमेरोलॉजी भविष्यफल   !! 
( वर्ष २०२४ ) 
~  नन्दिता पाण्डेय ,
ऐस्ट्रोटैरोलोजर, न्यूमेरोलॉजिस्ट 
 
२०२४ वर्ष शनि एवं शुक्र प्रधान वर्ष है।
इस वर्ष महिला वर्ग के लिए विशेषकर बहुत कुछ होता नज़र आ रहा है। फ़ार्मा, cosmetic, automobile, aeroplane, लोहा – स्टील, पेट्रोलीयम, तेल पदार्थ, केमिकल इंडस्ट्री, फ़ैशन, फ़िल्म, मीडिया, कपड़े, खाद्य पदार्थ, होटेल, रिज़ॉर्ट, रेस्टौरंट आदि में विशेषकर कई सकारात्मक बदलाव नज़र आएँगे। इस वर्ष विधि के मामले भी काफ़ी ज़ोर में रहेंगे एवं judiciary का वर्चस्व रहेगा।
 
मूलांक १ ( जन्म तारीख १, १० , १९ , २८ ): 
 
इस वर्ष आपके कार्य क्षेत्र में काफी फायदे होंगे एवं कोई नया प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है जो आपके लिए सफलता के मार्ग प्रशस्त करेगा। आर्थिक धन लाभ रहेंगे एवं आपके द्वारा की गई मेहनत इस वर्ष आपके लिए शुभ परिणाम सामने लेकर आएगी। प्रेम समबंध में हालांकि किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप आपके लिए कष्ट लेकर आ सकता है। इस वर्ष आप अपनी इंट्यूइशन का अनुसरण कर निर्णय लेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे। जनवरी एवं अक्टूबर में जन्मे वालों के लिए यह वर्ष एक नई शुरुआत लेकर आएगा।मई के महीने में आपकी पैदाइश है तो इस वर्ष यात्राओं के संयोग बनेंगे। जून में जन्मे लोगों के लिए इस वर्ष परिवार एवं सेहत की तरफ़ अधिक रुझान रहेगा। 
 
मूलांक  २ ( जन्म तारीख २,११,२०,२९ ):
 
यह वर्ष आपके कार्य क्षेत्र के लिए उत्तम वर्ष है एवं आपके प्रोजेक्ट द्वारा आपको अच्छे फायदे होते जाएँगे। किसी भी साझेदारी में किए गए कार्य इस वर्ष आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आ सकते हैं। आपको अपने क्षेत्र के किसी एक्सपर्ट की मदद भी मिलेगी जो आपके कार्यों को आसानी से पूर्ण करने में आपकी मदद करेंगे। लव लाइफ में एक नई सोच या फिर एक नई शुरुआत आपके जीवन में सुख शांति के अवसर लेकर आएगी एवं आपैस प्रेम भी सुदृढ़ होता जाएगा। आर्थिक मामलों में खट्टे मीठे अनुभव रहेंगे। एक तरफ से धन लाभ के अच्छे चांसेस हैं तो वहीं पर आपके फ़्रस्ट्रेशन की वजह से धन व्यय भी अधिक हो सकते हैं। इस वर्ष के आखिर में समय अनुकूल होता जाएगा लेकिन वाद विवाद से बचेंगे तो बेहतर होगा। अगर आपका जन्म मार्च में हुआ है तो इस वर्ष आप अपने नए प्रोजेक्ट की प्लानिंग  में रहेंगे। अपनी राय भी खुल कर सामने रखने में सक्षम रहेंगे। दिसम्बर में जन्मे मूलांक २ वालों के लिए इस वर्ष थोड़ा अपने जीवन में डिसिप्लिन लाने की आवश्यकता है, इस वर्ष आप काफ़ी यथार्थवादी भी रहेंगे एवं आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की तरफ़ कार्यरत रहेंगे। 
 
मूलांक  ३ ( जन्म तारीख ३,१२,२१,३० ):
 
यह वर्ष आपके कार्य क्षेत्र में उन्नति के मार्ग खोल रहा है एवं प्रोजेक्ट सफल होते जाएँगे एवं समय पर पूर्ण होंगे। आप अपने कलिग की बेहतरी के लिए भी कुछ ठोस निर्णय ले सकते हैं। आर्थिक धन लाभ रहेंगे एवं इस वर्ष किसी नए निवेश के द्वारा भी शुभ फल प्राप्त होगा। आप किसी बेहतर स्थान पर शिफ्ट होने का मन भी बना सकते हैं। प्रेम समबंध में भावुक रहेंगे एवं भावनात्मक कारणों की वजह से ऐंज़ाइयटी भी बड़ेगी। इस वर्ष फोकस की आवश्यकता है एवं जितना अधिक फोकस रहेगा उतना अधिक सफल भी रहेंगे। अगर आपका मूलांक ३ है एवं आप अप्रैल में पैदा हुए  हैं तो इस वर्ष आप अपने परिवार को काफ़ी तवज्जोह देंगे। दूसरों की मदद तो करें लेकिन अपनी सेहत की तरफ़ भी ध्यान अवश्य दें। अगस्त में आपकी पैदाइश है तो इस वर्ष से आप अपनी कमर कस लेंगे एवं जीवन में एक नए रुझान के साथ आगे बड़ेंगे। यह वर्ष आपको अपने जीवन के एक नए कालचक्र के साथ आगे बड़ाएगा।  
 
मूलांक  ४ ( जन्म तारीख ४,१३,२२,३१ ):
 
कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी एवं मान सम्मान भी बड़ेगा। जनवरी से ही किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है जो आपके प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध होगी। आर्थिक व्यय की स्थितियां बन रही हैं एवं आपको अपने निवेशों की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रेम समबंध में भी बेचैनी अधिक रहेगी एवं किसी ना किसी बात को लेकर मन असंतुष्ट रहेगा। इस वर्ष आप कोई नई प्रॉपर्टी ख़रीद सकते हैं या फिर किसी बेहतर स्थान पर शिफ्ट होने का मन भी बना सकते हैं। अगर आपका मूलांक ४ है एवं सितम्बर में अगर आपकी पैदाइश है तो इस वर्ष आप अपनी क्रिएटिविटी को एक्सप्लोर करेंगे। यह वर्ष आपकी कलात्मक शक्ति को उजागर करेगा। आप एक नई आजादी जीवन में महसूस करेंगे एवं नए दोस्त भी बनाएँगे।नवम्बर में आप जन्मे हैं तो इस वर्ष आपका नए स्थानों पर यात्रा करने का मन बनेगा। अपने जीवन के बंधनों से अपने को आजाद करने की प्रबल इच्छा रहेगी। 
 
मूलांक  ५ ( जन्म तारीख ५, १४, २३ ):
 
इस वर्ष आपको संयम के साथ किसी भी निर्णय पर पहुँचना चाहिए तभी उन्नति के मार्ग खुलेंगे एवं जीवन में प्रगति होगी। कार्यक्षेत्र में बेचैनी अधिक रहेगी एवं किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करने में समय अधिक लगेगा। अगर आपका जन्म जून में हुआ है तो यह वर्ष आपके लिए एक नई शुरुआत लेकर आ सकता है एवं अपनी लाइफ में कुछ नयापन लेकर आएँगे। जुलाई में पैदा हुए हैं तो इस वर्ष आपकी लाइफ़ में नए रिश्तों पर अधिक ज़ोर रहेगा एवं आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा। अगर आप मई में पैदा हुए हैं तो मूलांक ५ वालों के लिए इस वर्ष आत्ममंथन का वर्ष रहेगा।कमजोर लोगों की सेवा में लगेंगे तो  जीवन में सुख सौहार्द पैदा होंगे। अगर जून में पैदा हुए हैं तो इस वर्ष से आपके जीवन में एक नई शुरुआत होती नजर आ रही है तो बीते वर्षों के पैटर्न को तोड़ कर एक नए मुक़ाम की तरफ आपको आगे बड़ाएगी। 
 
मूलांक ६ (जन्म तारीख ६, १५,२४,):
 
यह वर्ष आपके लिए कहीं  पर बहुत फ़ायदे लेकर आएगा तो कहीं थोड़ा सा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। वर्ष का मूलांक आपके ही अंक का बन रहा है एवं महिला वर्ग के लिए विशेषकर उन्नति के मार्ग प्रशस्त कर रहा है। रचनात्मक कार्य हो या फिर क्रीएटिव कार्य यह वर्ष आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। कार्य क्षेत्र में हालाँकि काफ़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी तभी उन्नति होगी। आर्थिक मामलों के लिए यह वर्ष शुभ वढ़ है एवं धन लाभ अच्छे रहेंगे। प्रेम समबंध में भावनाओं को कंट्रोल कर निर्णय लेंगे तो एक नई शुरुआत आपके जीवन में सुख समृद्धि के शुभ संयोग भी लेकर आ सकती है।  इस वर्ष आप काफ़ी नेट वर्किंग में बिज़ी रहेंगे, उनके द्वारा फायदे भी होंगे एवं नए दोस्त भी बनाएँगे। अगर आपका जन्म मई के महीने में हुआ है तो इस वर्ष से जीवन में एक नई शुरुआत होगी जो लम्बे समय तक आपकी लाइफ में अपना असर दिखाएगी। दिसम्बर में आपकी पैदाइश है तो समझ लीजिए कि इस वर्ष आपको अपने बीती लाइफ़ का निचोड़ निकाल कर सीखना है एवं अपने सुंदर भविष्य के लिए एक नई सोच के साथ आगे बढ़ना है।  
 
मूलांक  ७ ( जन्म तारीख ७, १६ , २५ ):
 
इस वर्ष आपके लिए साझेदारी में किए गए कार्य अच्छे परिणाम लेकर आएँगे। आपके प्रोजेक्ट सफल रहेंगे एवं आप अपने प्रोजेक्ट को लेकर काफ़ी जोश में भी रहेंगे। हालांकि कार्यक्षेत्र में  फिर भी किसी बात को लेकर मन दुखी रहेगा। प्रेम समबंध में आपसी प्रेम की शनै शनै वृद्धि होगी एवं मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक धन प्राप्ति  में लापरवाही नहीं बरतेंगे तो बेहतर होगा अन्यथा व्यय अधिक हो सकते हैं। वर्ष के उत्तरार्ध में धन लाभ की स्थितियां बन रही हैं। वैसे तो इस वर्ष सब कुछ ठीक है लेकिन फिर भी किसी ना किसी बात को लेकर मन में बेचैनी महसूस रहेगी। अगर आप फरवरी के महीने या फिर नवंबर के महीने में पैदा हुए हैं तो इस वर्ष आपको सम्मान, या फिर कोई अवार्ड आदि भी मिल सकता है।  अप्रैल में आपकी पैदाइश है तो इस वर्ष आपके लिए बहुत कुछ बदलने वाला है एवं जीवन के एक नए पड़ाव की तरफ़ आप आगे बड़ेंगे। जुलाई वालों को अपने जीवन को सफल बनाना है तो जीवन में थोड़ा सा डिसिप्लिन लाने की आवश्यकता है। 
 
मूलांक  ८ ( जन्म तारीख ८, १७ , २६ ):
 
इस वर्ष संयम के साथ काम करेंगे तो बेहतर होगा। मूलांक ८ इस वर्ष का भी बन कर आ रहा है जो आपका ही मूलांक है, इस नजरिए से यह वर्ष आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ८ अंक वालों के लिए कोई भी स्थिति बैलेंस में नहीं रहती है, हर स्थिति में इक्स्ट्रीम का सामना करना पड़ता है। अच्छा होगा तो बहुत ही अच्छा होता जाएगा, खराब होगा तो बहुत ख़राब होता जाएगा। शनी प्रधान हैं एवं मेहनत के बल पर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। इस वर्ष शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि में गोचर कर रहे हैं तो विशेषकर शुभ फल लेकर आएगा। आर्थिक मामलों में वैसे तो व्यय की स्तिथियाँ बन रही हैं लेकिन शनि प्रधान कार्यों द्वारा धन लाभ भी रहेगा।वर्ष के अंत में समय अनुकूल होता जाएगा एवं मन प्रसन्न रहेगा। इस वर्ष प्रेम समबंध में आपसी दूरियाँ बड़ सकती हैं एवं इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। अगर आपकी पैदाइश जनवरी में है तो इस वर्ष आपको काफी सम्मान प्राप्त होगा।फ़रवरी वालों के लिए जीवन में एक नई शुरुआत हो सकती है। अगर आपका जन्म अक्टूबर, नवम्बर या फिर दिसम्बर में हुआ है तो यह वर्ष आपके लिए उत्तम वर्ष है एवं जीवन में सुख समृद्धि के द्वारा खोल रहा है।  
 
मूलांक ९ ( जन्म तारीख ९,१८ , २७ ) :
 

आर्थिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल है एवं इस वर्ष धन लाभ की परबाल स्थितियां बन रही हैं। आपके निवेशों द्वारा आपको अच्छे फल प्राप्त होंगे। कार्य क्षेत्र में भी उन्नति होगी एवं आप जितना अधिक भविष्योन्मुखी रहेंगे उतना अधिक  सफल रहेंगे। प्रेम समबंध में सुकून की शनै शनै एंट्री होती जाएगी। यह वर्ष बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ने वाला वर्ष है। मार्च या दिसंबर के महीने में आपकी पैदाइश है तो इस वर्ष से आपकी लाइफ में एक नयापन आएगा। आप अपनी पिछली लाइफ़ स्टाइल को भूलकर एक नई शुरुआत करेंगे एवं जीवन में नए चैलेंज लेने को तैयार रहेंगे।

PS: अगर आप अपने पर्सनल रीडिंग चाहते हैं, अपने खुद के बार में जान ना चाहते हैं की आपका वर्ष २०२४ कैसा रहेगा तो मुझे 9312711293 में whatsapp करें। आपकी जन्मतिथि के हिसाब से आपके वर्ष का आंकलन कर आपको वर्ष फल दिया जाएगा।

 

Tags: , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com