सोमवती अमावस्या
.
आज सोमवती अमावस्या 14 दिसंबर 2020 सोमवार के दिन पड़ रही है। सोमवार के दिन अमावस्या की तिथि पड़ने के कारण इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है इसके साथ ही इसे दर्श अमावस्या भी कहते हैं।
हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या या दर्श अमावस्या का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा स्नान और दान आदि करने का विधान है। सोमवार का दिन यानी की भगवान शिव के दिन अगर अमावस्या पड़ती है तो वह अत्यंत कल्याणकारी अमावस्या मानी जाती है। विवाहित स्त्रीयां अपने पति की लम्बी आयु के लिए इस दिन विशेषकर व्रत रखती हैं।इस दिन धान, पान एवं खड़ी हल्दी को तुलसी जी को भी चड़ाया जाता है।
सोमवती अमावस्या का शुभ मुहुर्त
अमावस्या तिथि प्रारंभ- दिसंबर 14, 2020 को सुबह 12.44 से प्रारंभ
अमावस्या तिथि समाप्त- दिसंबर 14, 2020 को रात 09.46 पर समाप्त
पूजा विधि
– सुबह जल्दी उठ के स्नान कर लें और स्वच्छ कपड़े धारण कर लें.
– इसके बाद सबसे पहले सूर्य देव को अर्घ्य दें.
– पीपल के वृक्ष की पूजा रें.
– दान-दक्षिणा करें.
पूजा मुहूर्त : वैसे तो आज पूरे दिन आप किसी भी समय उपाय कर सकते हैं, पितृश्राध आप को दोपहर में करना चाहिए एवं प्रदोष काल में संध्या के समय पीपल के पेड़ के नीचे दीप दान करना भी शुभ होता है एवं सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलाएँ।
सोमवती अमावस्या के दिन ख़ास कर पितृ दोष व काल सर्प दोष के निवारण के लिए पूजा की जाती है। इस दिन गंगा स्नान या फिर किसी भी पवित्र नदी में स्नान का भी विशेष महत्व है एवं अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पवित्र नदी में डुबकी लगाकर तर्पण किया जाता है एवं उनके नाम से दान पुण्य आदि भी करते हैं। ऐसा करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति तो होती है साथ ही आपके पूर्वज सदगती प्राप्त कर आपको भी आशीर्वाद देते हैं एवं आपको भी इसका पुण्य प्राप्त होता है।
१४ नवम्बर को पूर्ण सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है लेकिन इसका भारत वर्ष पर कोई असर नहीं रहेगा एवं सूतक नहीं मान्य होगा।
सोमवती अमावस्या के दिन निम्नलिखित उपाय करने से कष्टों से मुक्ति मिलेगी एवं सुख समृद्धि प्राप्त होगी-
पितरों के नाम से दान, ध्यान उन्हें मोक्ष एवं सद्गति प्राप्त करवाता है , एवं आपके खुद के लिए शुभ फल लेकर आता है।
PS : Pl do meditation today for your ancestors… Will help you in expiatimg your problems in life…
🌸🙏
© 2018 Nandita Pandey. All Rights Reserved | Design by Shreeya Web Solutions
Transform your journey here...
Get a *FREE* starter healing remedy that I have customized to bring beautiful manifestations in your life...
Also , get updates on weekly forecast , celestial events, remedies to lead a happy high life condition..!!
Fill the below fields to get your FREE GIFT now.
* We love your privacy & your details are safe with us*