साप्ताहिक टैरो राशिफल २२ नवम्बर – २८ नवम्बर २०२५ !!

साप्ताहिक टैरो भविष्यफल 

  (  २२ नवम्बर –  २८ नवम्बर  २०२५ ) 

नन्दिता पाण्डेय 

ऐस्ट्रोटैरोलोजर , आध्यात्मिक गुरु, लाइफ कोच 

 

मेष ( २२ मार्च – २१ अप्रैल )  

 

इस सप्ताह के उत्तरार्ध में सुखद समय व्यतीत होगा एवं जीवन में सुकून महसूस करेंगे। इस सप्ताह घर परिवार में काफी बदलाव आपको नज़र आयेंगे एवं एक नई सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे। इस सप्ताह यात्रा के दौरान आपको किसी ऐसे व्यक्ति की सहायता मिल सकती है जिनकी रौबीली पर्सनालिटी है। सेहत की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।आर्थिक मामलों में भी व्यय की स्थिति बन सकती हैं एवं कोर्ट कचहरी के मामलों में खर्च अधिक हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अकेलापन महसूस होगा एवं ऐसा प्रतीत हो सकता है की स्तिथियाँ आपके विरुद्ध जा रही हैं। प्रेम सम्बन्ध में वैसे तो ऊपरी तौर पर सब ठीक रहेगा लेकिन किसी बात को सोच कर मन दुखी रहेगा। सप्ताह के अंत में समय अनुकूल होता जाएगा एवं आप अपने जीवन में काफी रिलैक्स महसूस करेंगे। 

शुभ दिन :     २६,२७,२८ 

 

वृषभ ( २२ अप्रैल – २१ मई ) :

 

कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी एवं मान सम्मान की स्तिथियाँ बनती जायेंगी । इस सप्ताह आप अपने प्रोजेक्ट की सफलता से खुश रहेंगे एवं मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम संबंध में समय रोमान्टिक रहेगा एवं लव लाइफ में सुखद अनुभव रहेंगे । सेहत में भी तंदुरुस्ती महसूस करेंगे एवं आंतरिक स्फूर्ति महसूस होगी । इस सप्ताह यात्रा द्वारा भी सफलता हासिल होगी एवं यात्राएं मधुर स्मृतियों से भरी रहेगी आर्थिक व्यय इस सप्ताह अधिक हो सकते हैं। परिवार में किसी संतान को लेकर मन चिंता अधिक करेगा। इस सप्ताह के अंत में स्तिथियाँ शनै शनै सुधरती जायेंगी। 

 

शुभ दिन :   २२,२३,२५,२७ 

 

मिथुन ( २२ मई – २१ जून ) :

 

इस सप्ताह घर परिवार में सुखद अनुभव रहेंगे एवं आप अपने परिवार के सानिध्य में सुकून महसूस करेंगे । परिवार में बड़े बुजुर्ग के आशीर्वाद से जीवन में सुख समृद्धि के संयोग बनते जायेंगे। इस सपताह यात्राओं को करने से पहले मन थोडा सा संशय में रहेगा ल;यकीन खुल कर बेहिचक होकर यात्रा करेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेंगी । प्रेम सम्बन्ध में आपसी दूरियां बड सकती हैं एवं इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है । कार्यक्षेत्र में मन अशांत रहेगा एवं युवा वर्ग को इग्नोर करेंगे तो कष्ट बढ़ेगा । आर्थिक मामलों में बेवजह के वाद विवाद से बचें तो बेहतर होगा । सेहत में सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से सुधार होगा। सप्ताह के अंत में आप अपनी लाइफ में काफी बिजी रहेंगे । 

 

शुभ दिन : २६,२७,२८ 

 

कर्क ( २२ जून – २१ जुलाई ) :

 

कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और सप्ताह की शुरुआत में ही आपको कोई सुखद समाचार अपने प्रोजेक्ट से संबंधित मिल सकता है। प्रेम सम्बन्ध  सुदृढ़ होता जाएगा एवं लव लाइफ रोमेंटिक रहेंगी। एक बैलेंस बनाकर  जीवन में रहेंगे तो प्रेम संबंध में सुखी रहेंगे। आर्कीथिक मामलों में धन वृद्धि की स्थितियां बन रही हैं लेकिन आपकी अपेक्षाओं से कमतर रहेंगी। सेहत की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है,  ईएनटी प्रॉब्लम या दांत से सम्बन्धित दिक्कतें बढ़ सकती है। घर परिवार में सुकून रहेगा और आप अपने प्रियजनों के सांनिध्य में पार्टी मूड में रहेंगे। इस सप्ताह यात्राओ को टाल दिया जाए तो कोई हर्ज नहीं है अन्यथा यात्राओं के दौरान कष्ट रहेंगे।सप्ताह के अंत में लापरवाही नहीं बरतेंगे  तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे।

 

शुभ दिन : २२,२३,२६,२८ 

 

सिंह ( २२ जुलाई – २१ अगस्त ) 

 

आर्थिक मामलों में उन्नति कारक स्थितियां बनती जाएंगी एवं आपको धन संबंधित कहीं से मदद भी मिल सकती है। प्रेम सम्बन्ध में संयम के काम लेंगे तो बेहतर होगा एवं लव लाइफ रोमेंटिक रहेंगी। कार्यक्षेत्र में  थोड़ा सा रिस्क लेकर कार्य करें तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे। सेहत में धीरे धीरे सुधार इस सप्ताह होता दिखाई देता है। घर परिवार में किसी मातृतुल्य  महिला की मदद से जीवन में सुकून रहेगा। इस सप्ताह की गई यात्राओं द्वारा सफलता हासिल होगी भले ही वह आपकी अपेक्षाओं से कम क्यों ना हो। सप्ताह के अंत में परिस्थितियां धीरे धीरे आपके अनुकूल होती जाएंगी।

 

 

शुभ दिन : २२,२४,२६,२७ 

 

कन्या : ( २२ अगस्त – २१ सितम्बर ) :

 

कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और इस सप्ताह के कालचक्र भी आपका साथ देता जा रहा है। आपके प्रोजेक्ट समय पर पूर्ण होते जाएंगे और जीवन में मान सम्मान की वृद्धि होगी। आर्थिक मामलों में कोई दो नए निवेश आपको बड़े लुभावने लगेंगे लेकिन इनमें से किसी एक पर ही आप निवेश कर सकते हैं, ऐसी स्तिथि में आप अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुन कर निर्णय लेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे और आर्थिक उन्नति होगी। इस सप्ताह सेहत में भी काफी सुधार आता दिखाई देता है। घर परिवार में एक नई शुरुआत आपके जीवन में सुकून लेकर आएगी एवं मन प्रसन्न रहेगा। इस सप्ताह यात्राओं को टाल दिया जाए तो कोई हर्ज नहीं है अन्यथा यात्राओ के दौरान नुकसान उठाना पड़ सकता है। लव लाइफ में किसी नयी शुरुआत को लेकर मन दुखी हो सकता है। सप्ताह के अंत में स्थितियां बेहतर होती जाएंगी और साझेदारी में किए गए कोई भी कार्य आपके जीवन में सुकून लेकर आएँगे। सप्ताह अंत में बच्चों से संबंधित सुखद समाचार भी प्राप्त हो सकते हैं।

 

शुभ दिन : २३,२४,२५,२६,२८ 

 

तुला ( २२ सितम्बर – २१ अक्टूबर ) 

 

कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी एवं आपके प्रोजेक्ट को सफल बनाने में किसी महिला की आप को मदद मिलेगी। सप्ताह की शुरुआत में कोई सकारात्मक समाचार आपको मिल सकता है एवं लव लाइफ रोमांटिक रहेंगी। आर्थिक मामलों में धीरे धीरे उन्नति कारक स्थितियां बनेंगी एवं धन संचित होगा। इस सप्ताह यात्राओ को टाल दिया जाए तो बेहतर होगा  अन्यथा यात्रियों के दौरान परेशानियां बढ़ सकती है। इस सप्ताह  बेवजह  के वाद विवाद से बचें तो बेहतर रहेगा। इस सप्ताह आपको अपनी सेहत की तरफ भी ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा बेचैनी अधिक महसूस करेंगे।  सप्ताह के अंत में  किसी महिला की मदद मिलेगी जिन्होंने मेहनत कर जीवन में एक मुकाम हासिल किया है। 

 

शुभ दिन :  २२,२३,२८ 

 

वृश्चिक ( २२ अक्टूबर – २१ नवम्बर ) 

 

इस सप्ताह संयम के साथ किसी भी निर्णय पर पहुँचेंगे तो बेहतर रहेगा। घर परिवार में सुख समृद्धि के संयोग बन रहे हैं और आपको अपने परिवारजनों से काफी सपोर्ट और अटेंशन भी मिलेगा। सेहत में धीरे धीरे सुधार आता दिखाई देता है। कार्यक्षेत्र में खट्टे मीठे अनुभव रहेंगे,  एक तरफ तो ऐसा महसूस होगा कि जैसे स्थितियां आपके कंट्रोल में नहीं है लेकिन वहीं पर दूसरे प्रोजेक्ट द्वारा सफलता के नए आयाम भी खुलते जाएंगे। आर्थिक मामलों में भी व्यय की स्तिथियाँ  अधिक है और किसी की सेहत पर खर्च होते दिखाई देते हैं।इस सप्ताह आपकी लव लाइफ में कष्ट हो सकता है और बेचैनी अधिक महसूस करेंगे। यात्राओं  को इस सप्ताह टाल दिया जाए तो बेहतर रहेगा अन्यथा यात्राओं के दौरान हानि की संभावना बढ़ रही है। सप्ताह के अंत में किसी युवा को लेकर भी चिंता बढ़ सकी है।

 

शुभ दिन :  २६ 

 

धनु ( २२ नवम्बर – २१ दिसम्बर ) 

 

इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध में सुकून रहेगा और आप जितना संयम  के साथ निर्णय लेंगे उतना बेहतर परिणाम जीवन में आते जायेंगे । कार्यक्षेत्र में धीरे धीरे उन्नति कारक स्थितियां बनती जायेंगी। आर्थिक मामलों में जितना सोच समझकर और जितना प्लानिंग के साथ निवेश करेंगे उतना बेहतर परिणाम सामने आएंगे। इस सप्ताह आपके लिए आर्थिक उन्नति कारक स्थितियां बन रही है। सेहत में कोई नयी हेल्थ एक्टिविटी आपके लिए बहुत अच्छे परिणाम लेकर आएगी और तंदुरुस्ती महसूस करेंगे। घर परिवार में एक नई शुरुआत आपके मन को शांत करेगी एवं मन प्रफुल्लित रहेगा।  यात्राएं मधुर स्मृतियों से भरी रहेंगी। सप्ताह के अंत में किसी नए विचार या नयी शुरुआत को लेकर मन सशंकित रहेगा लेकिन हिम्मत कर उस पर अमल करेंगे तो बेहतर परिणाम जीवन आएँगे।

 

शुभ दिन : २२,२४,२६,२७,२८ 

 

मकर : ( २२ दिसम्बर – २१ जनवरी ) 

 

कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी एवं मातृतुल्य  महिला की मदद से आप के प्रोजेक्ट सफलता के मार्ग में आगे बढ़ते जायेंगे । इस सप्ताह आर्थिक उन्नति के भी अच्छी चांसेस हैं एवं साझेदारी में किए गए निवेश आपके लिए अच्छे फल लेकर आएँगे। सेहत में सुधार रहेगा फिर भले ही वह आपकी अपेक्षाओं से कम क्यों ना हो। इस सप्ताह तंदुरुस्ती शनै शनै  महसूस करेंगे। घर परिवार में बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद रहेगा जिनकी मदद से और उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख समृद्धि के संयोग बनते जाएंगे। इस सप्ताह की गई यात्राओं के दौरान आप कई नए लोगों से मिल सकते हैं एवं उनके साथ मुलाकातों का सिलसिला भी बढ़ता जाएगा। यह नए दोस्त भविष्य में आपके लिए सपोर्ट सिस्टम बनकर आएँगे। इस सप्ताह आपकी लव लाइफ में फ्रस्टट्रेशन बढ़ सकता है और बैचैनी भी अधिक रहेगी। सप्ताह के अंत में  स्थितियां जीवन में धीरे धीरे सुधरती जाएगी।

 

शुभ दिन : २३,२४,२५,२६ 

 

कुंभ ( २२ जनवरी – १८ फरवरी ) 

 

कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और पिछले कई सप्ताहों से जो मेहनत आप अपने प्रोजेक्ट्स में कर रहे थे उसका शुभ फल अब आपको मिलना शुरू होगा। इस सप्ताह आर्थिक मामलों के भी एक बैलेंस बनाकर रखेंगे तो आर्थिक उन्नति के अच्छे चांस बन सकते हैं । प्रेम संबंध में  पार्टी मूड में रहेंगे एवं आप लव लाइफ में प्रसन्न रहेंगे। सेहत में  आपको किये गए वादे पूरे होते दिखाई नहीं देते एवं आपको अपनी तरफ से किसी नई हेल्थ एक्टिविटी की तरफ ध्यान देना चाहिए। सप्ताह के अंत में जीवन में खुशियाँ दस्तक दे रही है लेकिन आपकी अपेक्षाओं से कमतर रहेंगी। यात्राओं को इस सप्ताह  टाल देना चाहिए अन्यथा कष्ट रहेंगे। सप्ताह के अंत में  लापरवाही नहीं बरतेंगे तो जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होगी।

 

शुभ दिन : २२,२३,२४,२८ 

 

मीन ( १९ फरवरी – २१ मार्च )

 

आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह शुभ सप्ताह है एवं कोई नया निवेश आपके लिए अच्छे फल लेकर आ रहा है। कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और आपके प्रोजेक्ट को सफल बनाने के कई अवसर आपको इस सप्ताह मिलेंगे। प्रेम संबंध में मन बेचैन रहेगा लेकिन धीरे धीरे स्थितियां बेहतर होती जाएंगी। इस सप्ताह घर परिवार के सानिध्य में सुखद समय व्यतीत करेंगे एवं अपनी बेहतर भविष्य के लिए भी कुछ ठोस निर्णय ले सकते हैं।  सेहत में भी इस सप्ताह प्रतिकूल असर रहेगा एवं भावनात्मक तौर पर समय कठिन रहेगा।सप्ताह के अंत में कोई दो निर्णय आपको काफी लुभावने लगेंगे लेकिन इनमें से किसी एक पर ही अमल किया जा सकता है।  सप्ताह का अंत आपके लिए खुशियों के द्वार खुल  रहे हैं ।

 

शुभ दिन : २४ ,२६ २८ 

Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published.

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com