श्री कृष्ण जन्माष्टमी/ जन्मोत्सव :
मुहूर्त, पूजा विधि, उपाय
.
भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि एवं रोहिणी नक्षत्र में भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। यह पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में भी मनाया जाता है।
श्री हरी- नारायण के अवतार श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि में मथुरा में हुआ था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है। जन्माष्टमी के अवसर पर स्त्री एवं पुरुष श्री हरी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में व्रत रखते हैं। सम्पूर्ण मथुरा नगरी इस दिन सजाई जाती है। ऐसी ही साज सज्जा आपको इस्कोन के मंदिरों में विदेशों में भी देखने को मिलती है। पूरे उत्तर भारत में श्री कृष्ण के जन्म एवं उनकी जीवनी से समबंधित झाँकियाँ सजायी जाती है एवं रास लीला का आयोजन होता है। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती है और भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है एवं कई स्थानों में रासलीला का आयोजन होता है।
इस वर्ष जन्माष्टमी ६/७ सितम्बर २०२३ को पड़ रही है। भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में अर्धरात्रि को हुआ था । श्री कृष्ण जन्म तिथि यानी की अष्टमी तिथि एवं जन्म नक्षत्र रोहिणी इस वर्ष एक साथ नहीं आ रहे एवं जातकों में दुविधा है की जन्माष्टमी को किस दिन मनाया जाए।
अष्टमी तिथि , ६ सितम्बर दोपहर ३:३७ मिनट से शुरू हो जाएगी एवं ७ सितंबर २०२३ को शाम को ४:१४ मिनट तक रहेगी। वहीं रोहिणी नक्षत्र ६ सितम्बर को प्रातः ९:२० से ७ सितम्बर प्रातः १०:२५ मिनट तक रहेगा। शिव रात्रि एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए नियम अलग होते हैं एवं जिस दिन की मध्य रात्रि को अष्टमी तिथि पड़ेगी उस दिन जन्माष्टमी स्मार्त यानी की गृहस्त लोगों द्वारा मनायी जाएगी।
.
.
.
.
जन्माष्टमी किस दिन मनाएँ – शास्त्र एवं पौराणिक वर्णन :
स्कन्द पुराण के मतानुसार यदि दिन या रात में कलामात्र भी रोहिणी न हो तो विशेषकर चंद्रमा से मिली हुई रात्रि में इस व्रत को करें। भविष्य पुराण में केवल अष्टमी तिथि में ही उपवास करना कहा गया है एवं यदि वही तिथि रोहिणी नक्षत्र से युक्त हो तो उसे ‘जयंती’ नाम से पूजित किया जाता है एवं हर्षोल्लास से नवमी के दिन भी मनाया जाता है।
वहीं, वह्निपुराण वर्णन के अनुसार भी कृष्णपक्ष की जन्माष्टमी में यदि एक कला भी रोहिणी नक्षत्र हो तो उसको जयंती नाम से ही संबोधित किया जाएगा। अतः उसमें ही उपवास करना उचित है।
विष्णुरहस्यादि वचन से- कृष्णपक्ष की अष्टमी रोहिणी नक्षत्र से युक्त भाद्रपद मास में हो तो वह जयंती नामवाली ही कही जाएगी। वसिष्ठ संहिता का मत है- यदि अष्टमी तथा रोहिणी इन दोनों का योग अहोरात्र में असम्पूर्ण भी हो तो मुहूर्त मात्र में भी अहोरात्र के योग में उपवास करना चाहिए।
जन्माष्टमी व्रत एवं पर्व निर्णय नियम :
पिछले कुछ वर्षो से अष्टमी तिथि दो दिन होने से भ्रांति है की किस दिन जन्माष्टमी मनायी जाएगी। पुराणो व धर्मग्रंथो मे कृष्ण जन्माष्टमी व्रत व उत्सव का निर्णय स्मार्त मत (गृहस्थ और सन्यासी) व वैष्णव मत (मथुरा वृन्दावन) साम्प्रदाय के लिए अलग अलग सिद्धांतो से किया है।
जन्माष्टमी – स्मार्त एवं वैष्णव सम्प्रदाय के पूजन में विभिन्नता :
स्मार्त सम्प्रदाय का अनुसरण करने वाले पँच देवों की पूजा अर्चना करते हैं एवं गृहस्थ आश्रम से जुड़े होते हैं। वैष्णव सम्प्रदाय के अनुयायी विधिवत दीक्षा लिए हुए साधु संत होते हैं एवं गले में कण्ठी माला धारण किए हुए एवं माथे पर विष्णुचरण तिलक लगाए हुए होते हैं जो श्री नारायण की ही पूजा करते हैं।
जन्माष्टमी को स्मार्त और वैष्णव संप्रदाय के लोग अपने अनुसार अलग-अलग ढंग से मनाते हैं.
श्रीमद्भागवत के अनुसार स्मार्त संप्रदाय के मानने वाले चंद्रोदय व्यापनी अष्टमी अर्थात रोहिणी नक्षत्र में जन्माष्टमी मनाते हैं तथा वैष्णव सम्प्रदाय को मानने वाले उदयकाल व्यापनी अष्टमी एवं उदयकाल रोहिणी नक्षत्र को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाते हैं।
अतः अष्टमी दो प्रकार की है- पहली जन्माष्टमी (स्मार्त सम्प्रदाय द्वारा पूजित) और दूसरी जयंती ( वैष्णव सम्प्रदाय द्वारा पूजित)। अतः जिसमें केवल पहली ही तिथि अष्टमी तिथि होती है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत तथा उनका जन्मोत्सव (जयंती) दो अलग अलग स्थितिया है।
स्मार्त सम्प्रदाय यानी की समस्त गृहस्थ आश्रम का अनुसरण करने वाले व विशेषकर उत्तरी भारत में रहने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत पूजा अर्धरात्रि व्यापिनी अष्टमी रोहिणी नक्षत्र एवं वृषभ लग्न मे करते है,,,,,,,,
इसके विपरीत, वैष्णव मत वाले लोग विशेष कर मथुरा एवं वृन्दावन व अन्य प्रदेशो मे उदयकालिन अष्टमी तिथि (नवमी युक्त ) के दिन कृष्ण जन्मोत्सव/ जयंती मनाते हैं एवं यह इस बात को क़तई महत्व नहीं देते की अर्द्धरात्रि को अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र पड़ रहे हैं या नहीं।
आइए जानते हैं कि ऐसा क्यूँ होता है:
जन्माष्टमी निर्धारण के नियम:
1 अगर अष्टमी पहले दिन से शुरू होकर आधी रात को भी विद्यमान हो तो जन्माष्टमी व्रत पहले दिन ही किया जाता है।
2 अगर अष्टमी तिथि केवल दूसरे ही दिन आधी रात को व्याप्त हो तो जन्माष्टमी व्रत दूसरे दिन किया जाता है।
3 अगर अष्टमी तिथि दोनों दिन आधी रात को व्याप्त हो और अर्धरात्रि (आधी रात) में रोहिणी नक्षत्र का योग जिस भी रात्रि को पड़ेगा उस दिन को जन्माष्टमी व्रत मान्य होगा।
4 अगर अष्टमी दोनों दिन आधी रात को विद्यमान हो और दोनों ही दिन अर्धरात्रि (आधी रात) में रोहिणी नक्षत्र व्याप्त रहे तो जन्माष्टमी का व्रत दूसरे दिन किया जाता है।
5 अगर अष्टमी दोनों दिन आधी रात को व्याप्त हो और अर्धरात्रि (आधी रात) में दोनों दिन रोहिणी नक्षत्र का योग न हो तो इसमें जन्माष्टमी व्रत दूसरे दिन किया जाना चाहिए।
6 अगर दोनों ही दिन अष्टमी तिथि अर्धरात्रि को व्याप्त न करे तो इस स्थिति में जन्माष्टमी का व्रत दूसरे ही दिन होगा।
उपरोक्त स्मार्त नियम के अनुसार इस वर्ष जन्माष्टमी ६ सितंबर को पड़ेगी एवं श्री कृष्ण जन्मोसत्सव ७ सितम्बर को होगा।
.
.
कृष्ण जन्माष्टमी का मुहूर्त २०२३:
जन्माष्टमी की तिथि: ६ सितम्बर और ७ सितम्बर २०२३
अष्टमी तिथि प्रारंभ: ६ सितम्बर २०२३ , दोपहर ३:३७ मिनट से।
अष्टमी तिथि समाप्त: ७ सितंबर २०२३ , दोपहर ४:१४ मिनट तक
रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ: ६ सितम्बर २०२३ प्रातः ९:२० मिनट से।
रोहिणी नक्षत्र समाप्त: ७ सितम्बर प्रातः १०:२५ मिनट तक।
.निशित काल पूजन मुहूर्त : अर्ध रात्रि १२:०० से १२:४८ (१२ अगस्त)
.
.
.
जन्माष्टमी को कैसे मनाएँ:
इस दिन प्रातः स्नान आदि कर बाल गोपाल के लिए एक झूला सजायें, उसमें श्री कृष्ण की बाल गोपाल प्रतिमा को षोडशोपचार द्वारा पूजन कर, वस्त्र एवं आभूषण आदि से सुसज्जित कर स्थापित करें। कई स्थानों में खीरा काट कर उसके मध्य में लड्डू गोपाल को स्थापित करते हैं।
आप कृष्णलीला की छोटी मूर्ति रूप झाँकी भी साथ में बना सकते हैं। दिन भर घर को नए मेहमान के आगमन के लिए सजाया जाता है। व्रत का पालन किया जाता है एवं दिन भर कृष्ण भजन गाए जाते हैं।
गौ माता को भोग लगाया जाता है एवं उन्हें भी सुसज्जित किया जाता है।
नैवैद्य में माखन विशेषकर रखा जाता है साथ ही में विभिन्न प्रकार की मिठाई आदि चड़ाई जाती है।
पंजरी एवं नारियल एवं धनिए की बर्फ़ी भी प्रसाद स्वरूप बनायी जाती है। अर्ध रात्रि को श्री कृष्ण के जन्म के समय, हरे कृष्णा के भजन गा कर उनका आह्वान किया जाता है एवं झूला झूला कर उनके जन्म का स्वागत किया जाता है। भक्त गण दिन भर एवं अर्ध रात्रि में भजन आदि गा कर नृत्य आदि कर श्री कृष्ण का स्वागत करते हैं।
उन्हें चंदन, घी, कपूर , दही, अष्टगंध, इत्र, वस्त्र, पंचामृत, आभूषण, बाँसुरी,मोरपंखी, फल, फूल आदि अर्पित करते हैं। 56 भोग भी श्री कृष्ण को अर्पित किया जाता है।
.
.
.
श्री कृष्ण के कुछ अदभुद मंत्र :
निम्न मंत्रों का तुलसी की माला में नियमित १०८ बार जाप करने से श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है एवं शीघ्र फल की प्राप्ति होती है। अर्ध रात्रि के समय श्री कृष्ण के पूजन के पश्चात, ऊनी आसान पर बैठ कर लड्डू गोपाल के समक्ष निम्न मंत्रो का विधिवत पाठ करने से समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होती है एवं सुख समृद्धि आती है।
कृं कृष्णाय नमः ( सर्व सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए)
क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः (आर्थिक समस्या का निदान)
ॐ स: फ्रें क्लीं कृष्णाय नम: ( संतान सुख के लिए)
ॐ क्लीं क्लीं क्लीं कृष्णाय नम: ( वैवाहिक सुख समृद्धि एवं संतान सुख)
ॐ नमो भगवते श्रीगोविन्दाय ( शीघ्र विवाह के लिए)
.
.
.
जन्माष्टमी व्रत का पारण:
स्मार्त सम्प्रदाय (६ सितम्बर को व्रत रखने वालों) के लिए व्रत का पारण ७ सितम्बर २०२३ को प्रातः ६:०२ मिनट पर होगा।
वैष्णव सम्प्रदाय ( ७ सितम्बर को व्रत रखने वालों का ) व्रत का पारण ८ सितम्बर प्रातः ६:०२ मिनट पर होगा।
.
.
.
.
जन्माष्टमी में करें ये उपाय, पायें जीवन में सुख – शांति, धन यश, वैभव, समृद्धि :
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव को जन्माष्टमी के रुप में मनाया जाता है. जन्माष्टमी की रात्रि को मोह रात्रि भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है की जन्माष्टमी की रात भगवान श्रीकृष्ण की कृपा जिसपर भी होती है उसकी समस्त इच्छाएं पूर्ण होती है।
३ – कृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रातः काल श्री राधा जी एवं कृष्ण भगवान को अष्टगन्ध में डूबे हुए पीले फूल अर्पित करने से वैवाहिक अड़चने ख़त्म होती हैं, आपसी प्रेम बना रहता है एवं लक्ष्मी जी की कृपा जीवन में आती है। अगर आपका विवाह नहीं हो पा रहा है, तब भी इस उपाय द्वारा आपके जीवन में शीघ्र ही जीवन साथी के आगमन के अवसर आएँगे।
४ – एक दक्षिणावर्ती शंख को पहले पूजित कर शुद्ध करें, फिर उसमें गंगाजल युक्त जल भरकर जन्माष्टमी के दिन प्रातः काल श्री लड्डू गोपाल का इससे अभिषेक करें। माना जाता है की दक्षिणावर्ती माँ लक्ष्मी का वास होता है, उस जल से श्री कृष्ण का अभिषेख करने से माता लक्ष्मी की कृपा तो प्राप्त होती है साथ में श्री नारायण का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। यह सरल उपाय समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने का यह एक अचूक उपाय है।
.
.
.
.
५ – श्रीकृष्ण को पीतांबर धारी भी कहते हैं इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को पीले रंग के कपडे, केसर, अष्टगन्ध , पीले फल. पीली मिठाई आदि चड़ाने से श्री कृष्ण भगवान की कृपा प्राप्त होती है एवं जीवन में समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है।
६- जन्माष्टमी की रात्रि को बारह बजे, भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय उन्हें केसर एवं अष्टगन्ध युक्त दूध से उनका अभिषेख करना चाहिए। ऐसा करने से श्रीकृष्ण की कृपा से आपके घर में सदा सुख-समृद्धि का वास रहेगा। समस्त विपत्तियों से मुक्ति मिलेगी एवं ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन और यश की कमी नहीं आती है.
७- शीघ्र एवं उत्तम विवाह के लिए एवं पति पत्नी में आपसी प्रेम की वृद्धि के लिए इस उपाय को अवश्य करें। जन्माष्टमी के दिन श्री राधा- कृष्ण के मंदिर में दो बाँसुरी लेकर जाएँ, विधिवत उनकी पूजा करें एवं उन्हें बाँसुरी अर्पित करें, शीघ्र विवाह या मन चाहा वार/ वधु प्राप्ति की प्रार्थना करें एवं उसके पश्चात एक बाँसुरी वहीं छोड़ दें एवं दूसरी बाँसुरी अपने साथ घर में लाकर घर के मंदिर में श्री कृष्ण जी के पास रख दें। श्री राधा कृष्ण का ध्यान करते हुए, रोज़ाना ५ माला इस मंत्र का जप करें “ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा:” । श्री हरी की कृपा से आपकी मनोकामना शीघ्र पूर्ण होगी।
८ – मंदिर में सुखी भूरि जटा वाला नारियल ( जिसके अंदर पानी भरा हुआ हो) और कम से कम 11 बादाम जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण को चढ़ाएं. साथ ही में राधा जी को शृंगार का समान अवश्य अर्पित करें। ऐसा लगातार ४३ दिन करें, भगवान श्री कृष्ण की कृपा से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी एवं जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त करेंगे।
९ : हर कोई जानता है कि भगवान कृष्ण को मक्खन और मिश्री बहुत पसंद है। भोग लगाने से भगवान कृष्ण प्रसन्न हो जाते हैं। मनचाहे फल की प्राप्ति होती है।
.
.
आप सभी को श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त हो एवं सुख समृद्धि आपके घर परिवार में व्याप्त हो,,,!!
Tags: how to celebrate janmashtami, janmashtami 2023, lord krishna mantra, remedies to follow on janmashtami, when is janmashtami, जन्माष्टमी २०२३, जन्माष्टमी कब मनाएँ, श्री कृष्ण जन्माष्टमी© 2018 Nandita Pandey. All Rights Reserved | Design by Shreeya Web Solutions