२८ मार्च २०२१ को होलीका दहन के समय करें ये उपाय, ख़त्म होगा नज़र दोष, खुलेगी क़िस्मत !!

0 Comment

होलीका दहन के समय करें ये उपाय,

ख़त्म होगा नज़र दोष, खुलेगी क़िस्मत !!

होली के दिन किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं।

,

1. होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाएं व उसकी पूजा करें। इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है।

.

२. होलिका दहन में घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए।  होली में एक सूखे नारियल का मुख काट कर उसमें गुड़, काले तिल, राई, सरसों, चावल, देसी घी, अष्ट गंध डाल कर उसे मौली से बांध कर , होली की 11 परिक्रमा करने के पश्चात उसकी आहुति देनी चाहिए।ऐसा करने से जीवन की बाधाएँ ख़त्म होती हैं एवं समस्त सुख समृद्धि का वास होता है। 

.

३. जब होली जल जाए, तब आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि अपने घर ले आएं और अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें। सरसों के तेल का दीपक जलाएं।घर में सुख शांति प्राप्त होगी। 

.

४. होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख को घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इसका तिलक लगाएँ। इस प्रयोग से भूत-प्रेत या नजर दोष की आपको कभी परेशानियाँ नहीं होंगी। 

५. गाय के गोबर के कंडो को अपने ऊपर से 7 बार वार लें। इसके बाद ये कंडें होलिका दहन में डालें, इससे सेहत में तंदूरुस्ती बनती है एवं  बुरी नज़र से रक्षा होगी।

.

६. हल्दी का तिलक लगा कर एक लोटे में जल लेकर , होलिका दहन के समय होलिका की 7 परिक्रमा करें।उसके बाद जल होलिका के पास डाल दें . फिर मन में घर के सदस्यों की हर तरह से सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने से सेहत बेहतर होती है एवं सुख समृद्धि प्राप्त होती है ।

.

७ . एक काला कपडा लें और उसमें काले तिल, 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों और किसी स्थान की मिट्टी लेकर एक पोटली बना लें। इसे खुद पर से 7 बार वार लें और होलिका दहन में डालें।किसी भी प्रकार का नज़र दोष , तंत्र मंत्र हो वह दूर होता है। 

,

८ : आज ही के दिन श्री लक्ष्मी जयंती भी होती है। होलिका दहन के  पश्चात, भगवान नरसिंह देव एवं माता लक्ष्मी की पूजा अवश्य करी चाहिए। किसी भी लक्ष्मी जी का मंत्र एवं विष्णु जी का मंत्र १०८ बार अवश्य जपें एवं उनकी अपने ऊपर कृपा की प्रार्थना करें, शुभ होगा।

“ॐ  श्रिं श्रीये नम :”  और  “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ” के जप अवश्य करने चाहिए। 

९: होलिका दहन से पहले उस स्थान पर पूजा करनी चाहिए, एक मौली लेकर होलिका की सात बार परिक्रमा करें, रोली – चंदन अक्षत , फल-फूल से उस स्थान पर श्री नृसिंह भगवान का आहवाहन करें,  समस्त देवी देवताओं का आवाहन करें, नैवैद्य आदि चड़ाएँ एवं दिया जल कर मन ही मन अपने अपने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर प्रणाम करें। 

आप सभी की होली शुभ हो!! 

,

ज्योतिषाचार्या नन्दिता पाण्डेय 

( +91- 9312711293) 

Tags: , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com