वार्षिक टैरो भविष्य फल – २०२१
नन्दिता पाण्डेय
ऐस्ट्रोटैरोलोजर , आध्यात्मिक गुरु, लाइफ़ कोच
मेष राशिफल : ( २२ मार्च – २१ अप्रैल )
इस वर्ष आपके कार्य क्षेत्र में काफ़ी बदलाव नज़र आएँगे एवं आप की कार्य करने की शैली में भी परिवर्तन के योग बन रहे हैं। सेहत में बेहतर परिणाम रहेंगे एवं किसी जानकर डॉक्टर की सलाह आपके लिए तंदूरस्ती के नए रास्ते खोलेगी। इस वर्ष की गयी यात्राओं द्वारा विशेष सफलता हासिल करेंगे। हो सकता है की नए स्थानों की तरफ़ यात्राओं को करने का मन करेगा। प्रेम सम्बंध में समय भावनात्मक तौर पर चैलेंज़िंग रहेगा। संतान सम्बंधित तनाव भी इस वर्ष बड़ सकते हैं। आर्थिक मामलों में यथार्थवादी होना आपके हक़ में फ़ैसले लेकर आएगा एवं धन वृद्धि के संयोग बनाएगा। परिवार में मतभेद इस वर्ष कुछ ना कुछ बड़ते घटते रहेंगे। वर्ष का उतरार्ध आपके लिए शुभ संयोग लेकर आएगा।
वृषभ : ( २२ अप्रैल – २१ मई )
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं ज़बरदस्त सुधार इस वर्ष नज़र आएँगे। आप अपने प्रोजेक्ट पर पूरी तरह से कंट्रोल रखेंगे एवं अपने मन माफ़िक़ बदलाव भी लेकर आएँगे। आर्थिक सुधार में शनै शनै उन्नति होगी। परिवार में सुकून बड़ेगा एवं अपने परिवार के सानिध्य में सुखद अनुभव रहेंगे। हो सकता है की आप अपने परिवार के साथ किसी रमणीय स्थान पर यात्रा करने का मन बनेगा। यात्राओं द्वारा भी शुभ संयोग बनेंगे एवं यात्राओं को करने के कई अवसर भी आपको प्राप्त होता जाएगा। यह वर्ष यात्राओं के लिए विशेष सफलता लेकर आएगा। प्रेम सम्बंध में आप जितना अधिक भविषयोन्मुखी रहेंगे उतना अधिक सुकून प्राप्त करेंगे। वर्ष के दूसरे चरण में सेहत में अचानक से सुधार नज़र आएँगे। इस वर्ष में आपको किए गए वादे, तभी पूर्ण होंगे जब आप खुद अपनी तरफ़ से उन्हें पूरा करवाने के लिए प्रयासरत रहें।
मिथुन : (२२ मई – २१ जून )
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं आपके साथी आगे बड़ कर आपकी इस मामले में भरपूर मदद करेंगे। हो सकता है की आपके प्रोजेक्ट से सम्बंधित कोई पुरस्कार या सम्मान आपको प्राप्त हो। आर्थिक धन वृद्धि के शुभ संयोग मिलेंगे एवं धन वृद्धि अच्छी होगी। इस वर्ष आपके द्वारा शुरू किए गए नए निवेश, भविष्य में आपके लिए धन वृद्धि के विशेष संयोग बनाएँगे। प्रेम सम्बंध में बातचीत द्वारा स्तिथियों का हल निकालने की कोशिश करें, तभी सुकून प्राप्त होगा। परिवार में सुकून प्राप्त करने के लिए आपको अपनी तरफ़ से इस तरफ़ ध्यान देने की आवश्यकता है।यात्राओं को करते समय व्याकुल रहेंगे एवं अपनो को ही अपनी कटु वाणी से कष्ट दे सकते हैं। सेहत की तरफ़ ध्यान देने की आवश्यकता है, बच्चों की सेहत की तरफ़ भी ख़ास ध्यान देना चाहिए। वर्ष के उतरार्ध में किसी महिला को लेकर मन चिंतित रहेगा।
कर्क : ( २२ जून – २१ जुलाई )
इस वर्ष प्रेम सम्बंध में सुकून प्राप्त करेंगे एवं पूरे वर्ष सुखद अनुभव रहेंगे।आपको अपने साथी के काफ़ी तवज्जोह भी इस वर्ष प्राप्त होगी। समय अनुकूल रहेगा। धन वृद्धि के भी शुभ संयोग बनेंगे एवं आर्थिक दृष्टिकोण से साझेदारी के निवेश भी अत्यंत फलदायी परिणाम लेकर आएँगे। कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं प्रोजेक्ट आसानी से पूर्ण होते जाएँगे। साझेदारी में किए गए काम आपके लिए अत्यंत शुभ परिणाम लेकर आएँगे। यात्राओं द्वारा भी इस वर्ष आपके लिए शुभ संयोग बनेंगे एवं यात्राओं को सफल बनाने के लिए किसी पितृतुल्य व्यक्ति की मदद प्राप्त होगी एवं यात्राएँ सफल रहेंगी। परिवार में स्तिथियाँ शनै शनै अनुकूल होती जाएँगी। सेहत में भी इस वर्ष आपके लिए शुभ परिणाम सामने आते जाएँगे। वर्ष के आख़िरी चरण में मन किसी बात को लेकर व्याकुल रहेगा एवं बेचैनी बड़ सकती हैं।
सिंह : ( २२ जुलाई – २१ अगस्त )
इस वर्ष आपको धन अर्जन करने के विशेष अवसर प्राप्त होते जाएँगे एवं आपके निवेश सकारात्मक परिणाम लेकर आएँगे। रचनात्मक प्रोजेक्ट में निवेश द्वारा भी आर्थिक सफलता हासिल करेंगे। कार्य क्षेत्र में वर्ष की शुरुआत में ही अच्छी सफलता हासिल होगी। इस वर्ष आपके प्रोजेक्ट आपके लिए यश, सम्मान एवं सफलता लेकर आएँगे। प्रेम सम्बंध में समय रोमांटिक बीतेगा एवं पिछले वर्ष के बनिस्पत आपके लिए इस वर्ष अधिक सुकून प्राप्त होगा। यात्राओं द्वारा भी इस वर्ष अच्छी सफलता हासिल होगी एवं कोई दो स्थान आपको यात्रा करने के लिए विशेषकर आकर्षित करेंगे।परिवार के सानिध्य में इस वर्ष थोड़ा सा बंधन महसूस कर सकते हैं या फिर अपने विचारों को खुल कर परिवार के सामने रखने में हिचकेंगे। सेहत में शनै शनै सुधार इस वर्ष आएगा। वर्ष के अंत में किसी ऐसे बुज़ुर्ग जिनकी रौबिली शख़्शियत है, उनको लेकर मन चिंताओं से घिरा रहेगा।
कन्या : (२२ अगस्त – २१ सितम्बर )
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं इस वर्ष आपके पुराने रुके हुए प्रोजेक्ट भी दोबारा से शुरू होकर आपके लिए शुभ संयोग बनाएँगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी सफलता प्राप्त होती जाएगी। आर्थिक दृष्टिकोण से समय अत्यंत शुभ है एवं धन वृद्धि के नए आयाम खुलेंगे। इस वर्ष आप काफ़ी पार्टी मूड में भी रह सकते हैं। सेहत में तंदूरस्ती प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ा सा तनाव रहित होने की कोशिश करनी चाहिए तभी बेहतर परिणाम सामने आएँगे। इस वर्ष आप शांत एकांत स्थल पर यात्राओं को करने के ज़्यादा इच्छुक रहेंगे। हो सकता है की धार्मिक स्थलों पर यात्राओं को करने का संयोग भी इस वर्ष ख़ूब बनें। परिवार के मसलों में आप अगर एक ही दृष्टिकोण से आगे बड़ेंगे तो दुखी ज़्यादा रहेंगे लेकिन अगर एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाएँगे तो सुकून एवं शांति प्राप्त होगी। प्रेम सम्बंध में इस वर्ष बातचीत द्वारा मामलों को सुलझाने की कोशिश करें तो स्तिथियाँ अनुकूल होती जाएँगी। वर्ष के उतरार्ध में थोड़ा सा अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।
तुला : ( २२ सितम्बर – २१ अक्टूबर )
आर्थिक दृष्टिकोण में इस वर्ष आपके लिए शुभ संयोग बनते जाएँगे। आपके द्वारा किए गए निवेश भी धन वृद्धि के विशेष संयोग बनाएँगे।प्रेम सम्बंध में रोमांस शनै शनै पदार्पण करेगा। इस वर्ष आपको कार्य क्षेत्र में बातचीत द्वारा मामलों को सुलझाने को कोशिश करने की आवश्यकता है तभी उन्नति होगी। इस वर्ष आपकी सेहत में सुधार तभी होगा जब आप अपनी तरफ़ से इस तरफ़ लगातार प्रयासरत रहेंगे। यात्राओं में भी सफलता तो हासिल होगी लेकिन इस वर्ष यात्राओं से छुटपुट फ़ायदे प्राप्त होंगे।परिवार में किसी युवा को लेकर मन चिंतित रहेगा एवं पारिवारिक सुकून प्राप्त करने के लिए आपको अपनी तरफ़ से कोशिश करनी पड़ेगी। वर्ष के उतरार्ध में समय अत्यंत अनुकूल होता जाएगा एवं मन प्रसन्नचित्त रहेगा।
वृश्चिक : ( २२ अक्टूबर – २१ नवम्बर )
कार्य क्षेत्र में अत्यंत उत्तम स्तिथियाँ इस वर्ष आपके लिए बनेंगी एवं पिछले कुछ वर्षों के कष्टों से मुक्ति प्राप्त होती जाएगी। आप अपने प्रोजेक्ट को लेकर पूरे कंट्रोल में रहेंगे। परिवार में भी बहुत कुछ बदलेगा एवं हो सकता है की जो भी बदलाव आएँ वह काफ़ी धीरे धीरे आएँ। लेकिन आएँगे अवश्य। यात्राओं द्वारा भी इस वर्ष आपको काफ़ी बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे एवं नए स्थानों पर यात्राओं को करने के संयोग भी बनेंगे। इस वर्ष तंदूरस्ती अच्छी रहेगी एवं सेहत में आपके लिए काफ़ी बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। प्रेम सम्बंध में इस वर्ष थोड़ा सा नाज़ुक स्तिथियाँ रहेंगी एवं आपसी प्रेम को सुदृढ़ करने के लिए आपको भविषयोन्मुखी रहने की आवश्यकता है।आर्थिक स्तिथियाँ सम्भालने की आवश्यकता है एवं धन आगमन से अधिक आपके लिए इस वर्ष धन व्यय के योग बन रहे हैं।वर्ष के उतरार्ध में हो सकता है की किसी क़रीबी के साथ दूरियाँ बड़ जाएँ।
धनु : ( २२ नवम्बर – २१ दिसम्बर ) :
कार्य क्षेत्र में विशेष सफलता हासिल करेंगे एवं मन माफ़िक़ बदलाव भी इस वर्ष नज़र आएँगे। हो सकता है की आप अपने ऑफ़िस में कुछ ख़ास बदलाव या फिर रेनोवेशन आदि भी कर सकते हैं।प्रेम सम्बंध में सुकून प्राप्त होगा एवं आप अपने साथी के साथ किसी बेहतर स्थान में शिफ़्ट होने की बात सोचें या फिर गृह साज सज्जा की तरफ़ ध्यान अधिक दें। परिवार में एक नयी शुरुआत आपके मन को प्रफुल्लित करेगी। सेहत में भी ग़र संयम रखेंगे तो इस वर्ष आपके लिए काफ़ी बेहतर परिणाम सामने आएँगे। आर्थिक मामलों में समय कठिन है एवं धन अर्जन करने के लिए आपको अपनी इंटूइशन का अनुसरण कर निर्णय लेना चाहिए। इस वर्ष यात्राओं को लेकर मन दुखी रहेगा एवं इन्हें टाल दें तो बेहतर होगा। वर्ष के अंतिम चरण में भी समय प्रतिकूल हो सकता है एवं जीवन में तनाव बड़ेंगे।
मकर : ( २२ दिसम्बर – २१ जनवरी )
इस वर्ष आपके कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं किसी मातृतुल्य महिला के सहयोग से अच्छी सफलता भी प्राप्त करेंगे। रचनात्मक कार्यों द्वारा भी आपके लिए शुभ संयोग बनते जाएँगे। सेहत में भी तंदूरस्ती महसूस होगी एवं बड़े बुज़ुर्गों के आशीर्वाद एवं उनकी साल का अनुसरण करने से सेहत भी बेहतर होती जाएगी।यात्राओं के लिए भी यह वर्ष विशेषकर शुभ है एवं यात्राओं द्वारा काफ़ी सफलता हासिल करेंगे। परिवार में किसी भी प्रकार के बाहरी हस्तक्षेप से अपना बचाव करेंगे तो सुकून प्राप्त होगा।आर्थिक मामलों में सफलता प्राप्त करने के लिए, आपको अपनी सोच पर भरोसा कर निवेश करने चाहिए फिर चाहे दूसरे आपको इस मामले में सपोर्ट करें या ना करें। प्रेम सम्बंध में इस वर्ष काफ़ी बेचैनी बड़ेगी एवं मन व्याकुल रहेगा। वर्ष के उतरार्ध में स्तिथियाँ अनुकूल होती जाएँगी एवं जीवन में सुखद अनुभव रहेंगे।
कुंभ : ( २२ जनवरी – १८ फरवरी )
प्रेम सम्बंध में यह वर्ष आपके लिए उत्तम स्तिथियाँ बना रहा है एवं आपसी प्रेम सुदृढ़ होता जाएगा।आर्थिक मामलों में समय अनुकूल है एवं रचनात्मक प्रोजेक्ट में निवेश करने से भी धन वृद्धि के संयोग बनेंगे। सेहत में भी इस वर्ष अच्छे परिणाम नज़र आएँगे एवं टीम एफ़र्ट के साथ सेहत की तरफ़ ध्यान देंगे तो आंतरिक स्फूर्ति एवं तंदूरुस्ती महसूस करेंगे। कार्य क्षेत्र में किसी महिला की वजह से मानसिक कष्ट सम्भव है, हालाँकि बातचीत द्वारा मामलों का हल निकालेंगे तो बेहतर परिणाम नज़र आएँगे। यात्राओं द्वारा भी इस वर्ष आपके लिए विशेष सफलता के संयोग बनेंगे एवं आप किसी शांत एकांत स्थल पर यात्रा करने का मन बनाएँगे। किसी तीर्थ स्थल पर यात्राओं को करने के भी शुभ संयोग आपके लिए बन रहे हैं। हो सकता है की वर्ष की शुरुआत में आपका परिवार आप पर हावी होने की कोशिश करें लेकिन उतरार्ध में शनै शनै स्तिथियाँ अनुकूल होंगी।हालाँकि, वर्ष के उतरार्ध में किसी बात को लेकर मन चिंतित रहेगा।
मीन : ( १९ फरवरी – २१ मार्च )
इस वर्ष आपके कार्य क्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त होगी एवं उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। वर्ष की शुरुआत में ही आपके प्रोजेक्ट से सम्बंधित किसी सकारात्मक समाचार की प्राप्ति भी हो सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से भी समय अनुकूल है एवं धन वृद्धि के कई मार्ग खुलेंगे एवं शुभ संयोग बनते जाएँगे। प्रेम सम्बंध में समय अनुकूल होता जाएगा एवं आप इस मामले में काफ़ी तनावरहित भी रहेंगे। परिवार में जश्न का माहौल बन सकता है एवं अपनी तरफ़ से की गयी एक नयी शुरुआत आपके पारिवारिक रिश्तों में एक नयी मज़बूती लेकर आएगी। जीवन में बैलेन्स बना कर आगे बड़ेंगे तो सेहत में भी स्फूर्ति एवं तंदुरुस्ती महसूस करेंगे। यात्राओं द्वारा भी आपके लिए शुभ संयोग बं रहे हैं एवं महिला वर्ग के सपोर्ट से यात्राओं में अच्छी सफलता भी हासिल होगी। इस वर्ष के उतरार्ध में एक नयी शुरुआत मन को प्रफुल्लित करेगी।
आप सभी का नव वर्ष शुभ एवं मंगलमय हो।
Tags: aquarius 2021, aries, cancer, capricorn 2021, gemini, how will 2021 be for various sun signs, leo, libra 2021, nandita pandey tarot predictions for 2021, pisces 2021, sagittarius 2021, scorpio 2021, tarot forecast 2021, tarot predictions aries 2021, tarot predictions for the year 2021, taurus, virgo© 2018 Nandita Pandey. All Rights Reserved | Design by Shreeya Web Solutions