वार्षिक राशिफल २०२५ – आपकी राशि अनुसार, २०२५ में आपका भाग्य !!

वार्षिक राशिफल २०२५ :
 
मेष :
 
वर्ष कैसा रहेगा : मेष राशि वालों के लिए इस वर्ष शनि की साढ़े साती शुरू हो रही है एवं जीवन में काफी परिवर्तन महसूस कर सकते हैं।अप्रैल और मई का महीना आपके लिए कष्ट लेकर आ सकता है एवं इन महीनों में घर परिवार को लेकर मन काफी अशांत रहेगा। कार्यक्षेत्र में खट्टे- मीठे अनुभव रहेंगे। विदेश नीतियों द्वारा या फिर विदेश गमन के चांसेस भी बन रहे हैं। इस वर्ष विवाह के सुंदर संयोग बन रहे हैं एवं वैवाहिक जीवन में सुख शांति महसूस होगी। भाग्य साथ देगा। इस वर्ष अचानक से धन प्राप्ति के शुभ संयोग बन रहे हैं। पैतृक संपत्ति द्वारा भी शुभ फल प्राप्त होंगे। कोई प्रॉपर्टी में भी इस वर्ष आप निवेश कर सकते हैं। इस वर्ष आपको अपनी सेहत की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है, नवंबर का महीना सेहत के लिए कष्ट लेकर आ सकता है। 
शुभ महीना : जून, जुलाई, दिसंबर  
राहु गोचर : राहु का गोचर बहुत शुभ रहेगा एवं आपको विजय रथ में आगे बड़ाता जाएगा। धन वृद्धि करेगा एवं शेयर मार्केट या फिर प्रॉपर्टी द्वारा फायदे करवाएगा। 
गुरु गोचर : गुरु गोचर आपके लिए शुभ फल लेकर आएगा, भाग्य में वृद्धि होगी, धार्मिक प्रवृत्ति भी बड़ेगी एवं विवाह के संयोग बनेंगे।  
शनि गोचर : शनि गोचर आपके लिए साढ़े साती  की शुरुआत करवा रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में स्थान परिवर्तन  या फिर किसी अपने से दूरियाँ लेकर आ सकता है।

वृषभ :
 
वर्ष कैसा रहेगा : 
वर्ष की शुरुआत में जीवन में सुख समृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे। यह वर्ष आपके लिए उत्तम वर्ष है एवं मान सम्मान में वृद्धि होगी। मई तक शुक्र का उच्च का होकर आपके एकादश भाव में बैठना आपके लिए हर तरफ़ से लाभ की स्तिथियाँ लेकर आएगा। सेहत में तंदुरुस्ती महसूस होगी एवं आंतरिक सफ़रती महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में भी उत्तम स्तिथियाँ बन रही हैं एवं बॉसेज़ की कृपा रहेगी। आपके जून्यर आपके सपोर्ट में कार्य करेंगे।  इस वर्ष आपको पोलिटिकल मदद भी मिल सकती है। घर परिवार की तरफ़ अधिक ध्यान नहीं दे पाएँगे। वैवाहिक जीवन में इस वर्ष खट्टे मीठे अनुभव रहेंगे। वर्ष की शुरुआत में एवं अप्रैल – मई के महीनों में मैरीड लाइफ़ में अत्यधिक स्ट्रेस रहेगा।हालाँकि अगस्त के महीने में लव लाइफ़ में सुखद अनुभव रहेंगे।  
शुभ महीना : फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जुलाई, दिसम्बर 
राहु गोचर : राहु का गोचर आपके लिए उत्तम परिणाम लेकर आएगा। कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं धन के शुभ संयोग बनेंगे। सेहत में भी काफ़ी सुधार रहेंगे। राजनीतिक मदद भी इस वर्ष आपको इस गोचर से मिल सकती है। 
 
गुरु गोचर : गुरु गोचर भी आपके लिए शुभ रहेगा। छोटे भाई बहनो के साथ संबंध मधुर करेगा।  भाग्य में उन्नति होगी एवं किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने का मन भी बना सकते हैं। यह गोचर आपके लिए विवाह के सुंदर संयोग भी बनाएगा या फिर मैरीड लाइफ़ में खुशियाँ लेकर आएगा। 
 
शनि गोचर : वृषभ राशि वालों के लिए शनि का गोचर भी उत्तम है। आपके एकादश भाव में शनि प्रबल स्थिति बना रहा है एवं सुख समृद्धि के शुभ योग भी बना रहा है। भाग्य में वृद्धि होगी एवं करियर में उन्नति के संयोग बनेंगे।

मिथुन :
 
वर्ष कैसा रहेगा :
मिथुन राशि वालों के लिए भी २०२५ एक शुभ वर्ष बन कर आ रहा है। जीवन में थोड़ा सा उथल पुथल तो होगी लेकिन अंत में सुख शांति के शुभ संयोग भी बनते जाएँगे। कार्य क्षेत्र में उत्तम स्तिथियाँ बनेंगी एवं आप अपनी मेहनत के बल बूते काफ़ी कुछ हासिल करने में कामयाब रहेंगे। आर्थिक मामलों में वैसे तो सब ठीक रहेगा लेकिन अप्रैल – मई के महीने थोड़ा सा कठिन हो सकते हैं एवं धन हानि भी लेकर आ सकते हैं। इस वर्ष जनवरी, अप्रैल, मई और दिसंबर के महीने में सेहत में कष्ट बड़ सकते हैं एवं इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।  इस वर्ष का उत्तरार्ध आपके लिए अधिक सफल रहेगा एवं मानसिक शांति भी लेकर आएगा। इस वर्ष विवाह के सुंदर संयोग बनेंगे एवं वैवाहिक जीवन में भी सुख रहेगा। वर्ष की शुरुआत में अगर शुक्र और शनि आपके जीवन में बल दे रहे हैं तो वर्ष के उत्तरार्ध में राहु एवं गुरु आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आ रहे हैं। 
शुभ महीना : फरवरी,मई,जून, जुलाई, सितम्बर, अक्टूबर 
राहु गोचर : यह गोचर आपके लिए धर्म कर्म के कार्यों में रुचि बड़ाएगा। राहू की लग्न में उच्च की दृष्टि आपके लिए मान सम्मान के संयोग बन रहे हैं। संतान सुख प्राप्त होगा एवं विद्यार्थियों के लिए यह गोचर शुभ फल लेकर आएगा। 
 
गुरु गोचर : मई में गुरु का गोचर आपके लग्न में होगा जो शुभ फल लेकर आएगा। वर्ष के आखिर में गुरु कर्क राशि में प्रवेश कर धन आगमन के संयोग बनेएँगे। इस वर्ष संतान सुख प्राप्त होगा, विवाह के संयोग बनेंगे एवं भाग्य में आपका साथ देगा। 
 
शनि गोचर : शनि के दशम भाव में गोचर आपके लिए मेहनत द्वारा शुभ फल लेकर आएगा एवं कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी। विदेश यात्राओं के संयोग बन सकते हैं या फिर विदेशियों द्वारा भी फायदा हो सकता है। विवाह को लेकर मन थोड़ा अशांत रहेगा लेकिन विवाह के संयोग भी बनेंगे।

कर्क :
वर्ष कैसा रहेगा : 
कर्क राशि वालों के लिए इस वर्ष शनि की ढैय्या से राहत प्राप्त होगी एवं काफ़ी परेशानियों से आप बाहर निकलते जाएँगे। हालांकि यह वर्ष साधारण फ़ायदे लेकर आएगा। इस वर्ष करियर में कष्ट बड़ सकते हैं एवं प्रोजेक्ट को सफल बनाने में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। आर्थिक दृष्टिकोण से जून के बाद स्तिथियाँ बेहतर होंगी। सेहत में वैसे तो ऊपरी तौर पर सब ठीक रहेगा लेकिन इस वर्ष पेट से सम्बंधित कष्ट बड़ सकते हैं। लव लाइफ़ में खट्टे मीठे अनुभव रहेंगे। 
 
शुभ महीना : फरवरी, जून, जुलाई, नवम्बर, दिसम्बर 
राहु गोचर : राहु का गोचर आपको गूढ़ विद्याओं की तरफ एवं रिसर्च की तरफ आकर्षित करेगा। आर्थिक मामलों में व्यय की स्तिथियाँ बन सकती हैं।अचनाक से किसी से मदद भी मिल सकती है।  
 
गुरु गोचर : आपके बारहवें  भाव में गुरु का गोचर होगा। यह एक माध्यम परिणाम लेकर आएगा , योग एवं ध्यान में रुचि बड़ा सकता है। इस गोचर में कोई ख़ास उन्नति नहीं होगी। 
 
शनि गोचर : आप अपनी ढैय्या से बाहर निकल पाएंगे एवं काफ़ी राहत महसूस करेंगे। इस गोचर की वजह से जीवन साथी के साथ बेहतर अंडर्स्टैंडिंग बड़ेगी। उन्नति के संयोग बनेंगे एवं प्रॉपर्टी द्वारा फायदे हो सकते हैं।

सिंह :
वर्ष कैसा रहेगा :
 
इस वर्ष की शुरुआत में भाग्य आपका साथ नहीं देगा एवं आप अपनी मेहनत के बल पर स्तिथियाँ बेहतर करते जाएँगे। यह स्थिति अप्रैल एवं मई के महीने में भी रहेगी। कार्यक्षेत्र में उन्नति के संयोग बन रहे हैं। वर्ष की शुरुआत में विदेश यात्राओं के संयोग बन सकते हैं एवं धन आगमन भी हो सकता है। 
इस वर्ष आपकी ढैय्या शुरू होगी एवं पाँव में कष्ट बड़ सकते हैं। वर्ष के मध्य भाग में धन वृद्धि होगी। सेहत की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है, पाँव एवं नसों द्वारा  कष्ट बड़ सकते हैं। धन वृद्धि के शुभ संयोग इस वर्ष बनते जाएँगे। यह वर्ष रोमांटिक लाइफ़ के लिए अच्छा होगा लेकिन अगर आप मैरिड हैं तो वैवाहिक जीवन में खट्टे मीठे अनुभव रहेंगे।  
शुभ महीना :मई, जून , अगस्त, सितम्बर।
राहु गोचर : राहु का गोचर आपके लिए बिजनेस पार्ट्नर्शिप में फायदे लेकर आ सकता है। जीवन साथी की मदद से सफलता हासिल करेंगे। इस वर्ष प्रॉपर्टी में निवेश का मन भी बन सकता है एवं धन लाभ होंगे। आप अपनी PR skills द्वारा सफलता प्राप्त करेंगे। 
 
गुरु गोचर : गुरु का लाभ स्थान पर गोचर शुभ फल लेकर आएगा एवं लाभ की स्टिटियाँ बनाएगा। यह गोचर विवाह के शुभ संयोग भी बना सकता है। विद्यार्थी वर्ग के लिए शुभ है एवं संतान सुख रहेगा। 
 
शनि गोचर : शनि के गोचर की वजह से आप ढैय्या की परिधि में आ जाएंगे एवं पाँव से संबंधित कष्ट बड़ सकते हैं। सेहत की तरफ़ भी ख़ास ध्यान दें ए कि आवश्यकता है। 
 
कन्या
वर्ष कैसा रहेगा :
 
यह वर्ष आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी एवं मान सम्मान भी बड़ेगा। इस वर्ष वैवाहिक जीवन में भी सुख शांति महसूस होगी एवं आपसी प्रेम में वृद्धि होगी। वर्ष की शुरुआत में विवाह के सुंदर संयोग बनते जाएँगे। भाग्य आपका साथ देगा एवं धन वृद्धि के शुभ संयोग वर्ष के पूर्वार्ध में अधिक रहेंगे। अक्टूबर के महीने में थोड़ा सा कष्ट में रहेंगे। अप्रैल एवं मई के महीने में किसी एक्सीडेंट की संभावना बन सकती है , आपको सावधानी बरतनी चाहिए। इस वर्ष सेहत में काफ़ी सुधार रहेंगे एवं किसी नई हेल्थ एक्टिविटी की तरफ रुझान रहेगा। 
 
शुभ महीना : फरवरी, मार्च, जून,जुलाई, सितम्बर, दिसम्बर 
 
राहु गोचर : मई के महीने में राहु का गोचर आपके छठे भाव में रहेगा जो शुभ फल लेकर आएगा। सेहत में सुधार होंगे एवं क़र्ज़ों से मुक्ति मिलेगी, दुश्मन परास्त होंगे। 
 
गुरु गोचर : दशम भाव में गुरु का गोचर शुभ परिणाम लेकर आएगा एवं धन लाभ की स्तिथियाँ बनेंगी, घर में कुछ रेनोवेशन आदि भी कर सकते हैं। सेहत में सुधार रहेंगे। कार्यक्षेत्र में भी बॉसेज़ की कृपा रहेगी। 
 
शनि गोचर : शनि के सप्तम भाव में आने से वैवाहिक जीवन में खट्टे मीठे अनुभव रहेंगे। लव लाइफ़ में सुखद अनुभव हो सकते हैं एवं जीवन विवाह के बंधन में बांध सकता है। बिजनेस पार्ट्नर्शिप में भी एक नए तौर तरीकों से आगे बड़ेंगे। भाग्य भी इस वर्ष आपका साथ देगा।

तुला :
वर्ष कैसा रहेगा :
तुला राशि वालों के लिए यह वर्ष एक शुभ वर्ष है।वर्ष के उत्तरार्ध  में समय अनुकूल रहेगा एवं सुख समृद्धि के संयोग बनते जाएँगे। जनवरी, अप्रैल एवं मई के महीने में व्यय अधिक हो सकते हैं एवं इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।संतान सुख प्राप्त होगा एवं विद्यार्थी वर्ग के लिए भी उत्तम वर्ष बन कर आ रहा है।कार्य क्षेत्र में मई के पश्चात बेहतर परिणाम सामने आएंगे एवं नवमबर दिसम्बर में विशेषकर उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे। इस वर्ष सेहत में भी सुधार रहेंगे एवं तंदुरुस्ती महसूस होगी। इस वर्ष आपको अपनी व्यवहार कुशलता की वजह से अपने क़र्ज़ों से मुक्ति मिल सकती है। धन समबंधित मामलों में आय के नए स्रोत तो खुलेंगे लेकिन व्यय भी हो सकते हैं।    वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव रहेगा लेकिन वर्ष के आखिर में आपसी प्रेम में वृद्धि होगी।  
 
शुभ महीना : फरवरी,  जून, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर।
राहु गोचर : राहु का गोचर मई के महीने में आपके पंचम स्थान पर करेगा एवं संतान पक्ष से शुभ समाचार लेकर आएगा। अगर आप विद्यार्थी है तो आपके लिए यह समय अनुकूल रहेगा एवं इंटरव्यू में सफलता लेकर आएगा। धन आगमन के शुभ संयोग अचानक से बनेंगे। धार्मिक कार्यों में रुचि बड़ेगी। मान सम्मान में वृद्धि होगी। 
 
गुरु गोचर : गुरु आपके भाग्य स्थान पर गोचर कर भाग्य वर्धक स्तिथियाँ बनाएँगे। लग्न को पूर्ण दृष्टि से देखेंगे एवं मान सम्मान बड़ेगा। आपकी अपने छोटे भाई बहनों के साथ भी संबंध में सुधार आएँगे। संतान द्वारा सुख की प्राप्ति होगी। 
 
शनि गोचर : छठे भाव का शनि दुश्मनों पर विजय प्राप्त करवाता है एवं यह गोचर शुभ फल लेकर आएगा। हालांकि आपकी माता की सेहत को लेकर चिंता बड़ सकती हैं। कोर्ट कचहरी के मामले आपके हक़ में फ़ैसला देंगे। 
 
वृश्चिक :
वर्ष कैसा रहेगा :
 
वृश्चिक राशि वालों की ढैय्या खत्म हो रही है जो जीवन में काफ़ी सुकून लेकर आएगी। यह जीवन में काफ़ी सुख शांति लेकर आएगी। कार्य क्षेत्र में सफलता तो मिलेगी लेकिन थोड़ा सा बेचैनी भी बड़ेगी। ज्योतिषियों के लिए, हेल्थ वर्कर, टीचर के लिए यह वर्ष करियर में उन्नति लेकर आएगा। फरवरी से मई तक शुक्र की उच्च स्थिति आपके लिए संतान द्वारा  सुख लेकर आएगी। पढ़ाई लिखाई के कार्यों में उन्नति होगी एवं इंटरव्यू आदि में भी सफलता प्राप्त होगी। लेकिन अप्रैल मई के महीने में मेहनत द्वारा सफलता हासिल करेंगे।विवाह आदि के भी शुभ संयोग वर्ष के पूर्वार्ध में बन रहे हैं एवं लव लाइफ भी इस समय रोमांटिक रहेगी।  वर्ष के उत्तरार्ध में वैवाहिक जीवन में थोड़ा कष्ट बड़ सकते हैं। इस वर्ष आय के नए स्रोत खुलेंगे तो व्यय के साधन भी बनते जाएँगे। सेहत में सुधार प्राप्त करने के लिए आपको इस वर्ष प्रयास अधिक करने पड़ेंगे।
 
शुभ महीना : फरवरी, मार्च, जून,जुलाई, नवम्बर, दिसम्बर  
राहु गोचर : राहु का गोचर आपके चतुर्थ भाव में आएगा। घर में काफी बदलाव लेकर आ सकते हैं। माता की सेहत की तरफ ध्यान दें। नया वाहन खरीद सकते हैं। गूढ़ विद्याओं की तरफ विशेष रुचि बड़ेगी एवं सफलता भी मिलेगी। विदेश यात्राओं के संयोग बन रहे हैं। 
 
गुरु गोचर : अष्टम भाव में गुरु का गोचर आपको रिसर्च की तरफ़,  तंत्र – मंत्र, ध्यान एवं योग की तरफ़ काफ़ी आकर्षित करेगा। आय के नए स्रोत खोल सकता है पर संतान को लेकर मन परेशान रहेगा। 
 
शनि गोचर :  इस वर्ष आप शनि की ढैय्या से बाहर आएँगे एवं काफ़ी राहत महसूस करेंगे।पंचम भाव में शनि का गोचर साधारण सफलता लेकर आएगा। विवाह के सुंदर संयोग बन सकते हैं एवं वैवाहिक जीवन में सुख प्राप्त होगा।

 
 
धनु :
वर्ष कैसा रहेगा :
वर्ष की शुरुआत में घर परिवार में सुख समृद्धि के शुभ संयोग बनते जाएँगे एवं आप अपने घर में कोई नया रिनोवेशन भी कर सकते हैं या फिर कोई नया वाहन भी खरीद सकते हैं। परिवार के सानिध्य में सुखद समय व्यतीत करेंगे। विवाह आदि के शुभ संयोग आपके लिए मई के बाद बनने लगेंगे। कार्य क्षेत्र में सफलता आपकी व्यवहार कुशलता द्वारा प्राप्त होगी। PR, मीडिया, बिजनेस एवं ट्रेडिंग आदि कार्यों में फायदे प्राप्त करेंगे। वर्ष की शुरुआत में धन वृद्धि के शुभ संयोग बन रहे हैं लेकिन इस वर्ष साधारण आर्थिक सफलता हासिल होगी। सेहत में काफ़ी सुधार रहेंगे एवं हेल्थ बेहतर होती जाएगी। 
शुभ महीना : फरवरी, मार्च , जुलाई, अगस्त, नवम्बर 
राहु गोचर : तृतीय भाव में राहु का गोचर आपके लिए जीवन में सफलता के मार्ग खोलेगा एवं यश, मान सम्मान में वृद्धि करवाएगा। आप अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा बहुत कुछ हासिल कर पाएँगे। 
 
गुरु गोचर : गुरु के गोचर से जीवन में सुख शांति महसूस होगी एवं लग्न में गुरु की दृष्टि जीवन को सफल बनाने में सहायक होगी। इस वर्ष आप किसी प्रॉपर्टी में भी निवेश कर सकते हैं एवं अपने सगे सम्बन्धियों के साथ आपके रिश्ते भी बेहतर होते जाएँगे। 
 
शनि गोचर : इस वर्ष आप शनि की ढैय्या के प्रकोप में आएँगे एवं घर परिवार को लेकर काफ़ी बैचीयनी महसूस करेंगे। किसी भी चीज को प्राप्त करने के लिए प्रयास अधिक कर सफलता हासिल होगी।

 
मकर : 
वर्ष कैसा रहेगा :
 
आपके लिए इस वर्ष धन वृद्धि के शुभ संयोग बन रहे हैं एवं कहीं ना कहीं से धन लाभ होते रहेंगे।कार्य क्षेत्र में वर्ष की शुरुआत में जबरदस्त सुधार आएँगे एवं मान सम्मान भी बड़ेगा। प्रोजेक्ट भी आसानी से पूरे होते जाएँगे। संतान सुख प्राप्त होगा एवं लव लाइफ भी रोमांटिक रहेगी।  आपकी रोमांटिक लाइफ को सफल बनाने में आपके छोटे भाई बहन भी आपकी मदद इस वर्ष कर सकते हैं।जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होगी।  जीवन साथी के साथ जनवरी, अप्रैल एवं मई के महीने में कुछ टाल मेल बैठाने में कष्ट हो सकते हैं लेकिन आपसी प्रेम शनै शनै बढ़ता जाएगा। इस वर्ष आपको अपनी सेहत की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।पेट से सम्बंधित कष्ट बड़ सकते हैं।  
 
शुभ महीना : फ़रवरी, मार्च, जुलाई, सितम्बर, 
राहु गोचर : आपके द्वितीय भाव में राहु का गोचर आपके लिए धन वृद्धि के अचानक से संयोग बनाता जाएगा। आप अपनी वाणी से दूसरों को मोहित कर पाएँगे एवं अपने कार्य भी उनसे निकलवा पाएँगे। यह गोचर आपकी सेहत में सुधार लेकर आएगा। कार्य क्षेत्र में भी उन्नति के शुभ संयोग बनेंगे। 
 
गुरु गोचर : गुरु का गोचर कोई ख़ास नहीं है एवं आपके लिए कष्ट लेकर आ सकता है। इस वजह से सेहत में कठिन समय रहेगा एवं पेट से सम्बंधित कष्ट बड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी, विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं एवं आय में भी वृद्धि हो सकती है। वर्ष के आखिर में कर्क राशि में गुरु का गोचर शुभ फल देगा। 
 
शनि गोचर : शनि का तृतीय भाव में गोचर शनि को बल देता है एवं आप अपनी महांत के बल पर बहुत कुछ हासिल भी कर पाते हैं। इस वर्ष आप अपनी PR स्किल्स द्वारा जीवन में सफलता हासिल करेंगे। संतान सुख प्राप्त होगा। घर परिवार द्वारा लाभ की स्तिथियाँ बन सकती हैं।

 
कुंभ :
वर्ष कैसा रहेगा :
कुंभ राशि वालों के लिए यह उत्तम वर्ष है एवं हर तरफ से सुख समृद्धि के शुभ संयोग बनते जाएँगे। वर्ष की शुरुआत में शनि अपनी स्वराशि में लग्न में गोचर कर रहा है एवं जीवन में मान सम्मान बड़ा रहा है। कार्य क्षेत्र में इस वर्ष खट्टे मीठे अनुभव रहेंगे। अप्रैल एवं मई के महीने में कष्ट बड़ सकते हैं लेकिन फिर सुधार भी अच्छे रहेंगे। धन वृद्धि के बहुत अच्छे संयोग बन रहे हैं एवं निवेशों द्वारा काफ़ी फ़ायदे इस वर्ष रहेंगे। वर्ष की शुरुआत में किसी मातृतुल्य महिला की मदद से भी धन लाभ हो सकता है । भाग्य आपका साथ देगा एवं धन वृद्धि लेकर आएगा। इस वर्ष आय के नए स्रोत खुलते जाएँगे। सेहत में उतार चढ़ाव रहेगा, वर्ष के मध्य में थदोआ सा सेहतख़राब हो सकती है लेकिन वर्ष के आखिर में बेहतर सुधार रहेगा।इस वर्ष आपका अपने वैवाहिक जीवन में थोड़ा कम ध्यान रहेगा एवं खट्टे मीठे अनुभव इस पूरे वर्ष रहेंगे। 
शुभ महीना : फ़रवरी, जून, जुलाई, नवम्बर
राहु गोचर : राहु का लग्न में गोचर आपके लिए कई परिवर्तन लेकर आ सकता है। आप अपनी लाइफ़ स्टाइल में भी काफी बदलाव करेंगे। मान सम्मान भी बढ़ेगा एवं पॉलिटिकल मदद भी मिल सकती है। संतान सुख प्राप्त होगा एवं विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय शुभ है। भाग्यवृद्धि के योग बड़ते जाएँगे। 
 
गुरु गोचर : आपके पंचम भाव में गुरु का गोचर आपके लिए सुख समृद्धि के संयोग बनाएगा एवं संतान सुख लेकर आएगा। भाग्य में वृद्धि होगी एवं लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। किसी प्रॉपर्टी में निवेश भी कर सकते हैं  । मान सम्मान बड़ेगा। 
 
शनि गोचर :  द्वितीय भाव में शनि का गोचर धन वृद्धि के संयोग बना रहा है एवं  जीवन में सुखी रखेगा। घर परिवार द्वारा भी सुख प्राप्त करेंगे, नया वाहन भी खरीद सकते हैं।

मीन :
वर्ष कैसा रहेगा :
यह वर्ष आपके लिए खट्टे मीठे अनुभव लेकर आ रहा है। वर्ष की शुरुआत में मई तक शुक्र की उच्च की स्थिति आपके लग्न में रहेगी जो आपके लिए सुख समृद्धि के संयोग बनाएगी एवं मान सम्मान में भी वृद्धि करेगी। आप अपनी PR स्किल  द्वारा कई उलझनों को सुलझा पाएँगे। कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग आपकी मेहनत द्वारा बनेंगे।हालाँकि मई के पश्चात अचानक से प्रोजेक्ट में सफलता प्राप्त करने लगेंगे।  इस वर्ष विदेश यात्राओं के शुभ संयोग बनते रहेंगे एवं उनके द्वारा सफलता भी हासिल होगी। मई तक आपके लिए विवाह के प्रबल संयोग बन रहे हैं एवं वैवाहिक जीवन में भी सुखी रहेंगे। सेहत में शनै- शनै सुधार आते जाएँगे। की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। इस वर्ष धन संबंधित मामलों में खट्टे मीठे अनुभव रहेंगे। आय होगी तो व्यय के रास्ते भी खुल जाएँगे। शनि की साढ़ेसाती की वजह से किसी भी स्थिति में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी।  
 
शुभ महीना : फरवरी ,मार्च, अप्रैल, मई,  दिसंबर।  
राहु गोचर : आपके लिए राहु का गोचर आपके बारहवें भाव में होगा। यह आपके लिए विदेश यात्राओं के योग बनाएगा एवं उसमें सफलता भी लेकर आएगा। घर परिवार में सुखद अनुभव रहेंगे एवं कोई नया वाहन भी खरीद सकते हैं। इस वर्ष आप का रुझान गूढ़ विद्याओं को सीखने की तरफ भी काफी रहेगा। 
 
गुरु गोचर : चतुर्थ भाव में गुरु का गोचर आपके लिए करियर में सुखद अनुभव लेकर आ सकता है। धन। बल, मान सम्मान में वृद्धि करेगा। विदेश यात्राओं के संयोग बनेंगे लेकिन राहू पर दृष्टि की वजह से थोड़ा बेचैनी भी बड़ेगी। ध्यान एवं योग की तरफ रुझान रहेगा। 
 
शनि गोचर : आपकी शनि की साढ़े साती रहेगी एवं मध्य भाव में रहेगी। हृदय से संबंधित रोग बड़ सकते हैं या फिर मन में चिन्ताएँ अधिक रहेंगी।
अगर आपको कोई निजी प्रश्न पूछने हैं , या यह वर्ष आपके लिए कैसा रहेगा इस बार में विस्तार से पूछना है तो आप हमसे निम्न नम्बर या email पर सम्पर्क कर सकते हैं।
+91-9312711293 , email : soch.345@gmail.com 
आपका वर्ष मंगलमय हो!
ज्योतिषाचार्या नन्दिता पांडेय
Tags: , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com