न्यूमरोलॉजी भविष्य फल २०२१  !! ….. अंकों की दृष्टि से कैसा रहेगा आपका २०२१ , किसकी चमकेगी किस्मत, किसका होगा भाग्योदय, क्या बरतें सावधानी!!

न्यूमरोलॉजी भविष्य फल २०२१  !! 
~  नन्दिता पाण्डेय ,
ऐस्ट्रोटैरोलोजर, न्यूमेरोलोजिस्ट 
 
 
मूलांक १ ( जन्म तारीख १, १० , १९ , २८ ): 
 
कार्य क्षेत्र में पुराने प्रोजेक्ट वापसी की राह देखेंगे एवं आपके लिए प्रगति लेकर आएँगे। इस वर्ष आपके कार्य क्षेत्र में काफ़ी उन्नति होगी एवं कोर्ट कचहरी के मसले भी आपके अनुकूल होते जाएँगे। आर्थिक दृष्टिकोण से भी साल उन्नति लेकर आ रहा है एवं रचनात्मक प्रोजेक्ट में निवेशों द्वारा धन वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे। प्रेम सम्बंध सुदृढ़ होंगे एवं आप अपने साथी के साथ कहीं घूमने फिरने का मन भी बना सकते हैं। सेहत की तरफ़ थोड़ा ध्यान देने की अवाश्यकता है। परिवार में भी बातचीत द्वारा मसलों का हाँ निकालेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे। वर्ष के उतरार्ध में मन प्रसन्न रहेगा एवं आंतरिक तौर पर संतुष्ट रहेंगे। 
 
मूलांक  २ ( जन्म तारीख २,११,२०,२९ ):
 
इस वर्ष कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं आपकी सोच एवं समझदारी से किए गए निर्णयों को सराहा भी जाएगा। यह वर्ष कार्य क्षेत्र में विशेष उन्नति लेकर आएगा। प्रेम सम्बंध सुदृढ़ होंगे एवं समय रोमांटिक रहेगा। आर्थिक मामलों में भी यह वर्ष आपके लिए सफल रहेगा एवं विशेषकर साझेदारी में किए गए निवेशों द्वारा फ़ायदे होंगे। परिवार में एक नयी शुरुआत मन को प्रफुल्लित करेगी। सेहत की तरफ़ हालाँकि आपको ध्यान देने की अवाश्यकता है। वर्ष का पूर्वार्ध बेहतर परिणाम लेकर आएगा। 
 
मूलांक  ३ ( जन्म तारीख ३,१२,२१,३० ):
 
इस वर्ष आप अपने परिवार के सानिध्य में सुकून भरा समय व्यतीत करेंगे एवं जीवन में सुख शांति प्राप्त होगी। सेहत की तरफ़ आपको जागरूक रहना चाहिए एवं जीवन में किसी भी चीज़ में अति नहीं करेंगे तो तंदूरस्ती महसूस होगी। कार्य क्षेत्र में आपको सफलता आसानी से प्राप्त होगी एवं क्रीएटिव कार्यों द्वारा अधिक सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक मामलों में उतार चड़ाव रहेंगे लेकिन अंत में सफल भी रहेंगे। प्रेम सम्बंध इस वर्ष सुदृढ़ होते जाएँगे। इस वर्ष आपको अपनी सोच पर भरोसा कर उस पर अडिग रहना चाहिए तभी जीवन में सुकून दस्तक देगा। 
 
मूलांक  ४ ( जन्म तारीख ४,१३,२२,३१ ):
 
प्रेम सम्बंध में काफ़ी सुकून रहेगा एवं आपके प्रिय जनों के सहयोग से जीवन में सुख शांति की प्राप्ति होगी। इस वर्ष शुरू किए गए किसी भी प्रोजेक्ट के द्वारा आपको भविष्य में भी काफ़ी सफलता प्राप्त होगी। कार्य क्षेत्र में इस वर्ष सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक मामलों में भी समय की गति आपके अनुकूल बह रही है एवं धन वृद्धि के शुभ संयोग भी बना रही है।परिवार में जश्न का माहौल रहेगा एवं आप अपने क़रीबी लोगों के सानिध्य में ख़ुश रहेंगे। सेहत में शनै शनै सुधार इस वर्ष दिखाई दे रहा है। इस वर्ष के उतरार्ध में आप जीवन में काफ़ी ऐक्टिविटी में इतना अधिक शामिल हो सकते हैं की खुद अपने लिए भी वक्त ना निकाल पाएँ।   
 
मूलांक  ५ ( जन्म तारीख ५, १४, २३ ):
 
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी। इस वर्ष का अधिष्ठात्री अंक आपका अंक है एवं इसीलिए जीवन में ख़ुशियाँ दस्तक देंगी एवं सफलता भी आसानी से हासिल होगी। कार्य क्षेत्र में महिला वर्ग से बना कर रखेंगे तो उन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे एवं सफलता की सीडी छंदते जाएँगे। प्रेम सम्बंध में आपसी प्रेम बड़ेगा एवं भविष्य के बारे में सोच कर आगे बड़ने से लव लाइफ़ में काफ़ी सुकून प्राप्त होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से इस वर्ष आप अपने निवेशों में काफ़ी बदलाव लेकर आ सकते हैं एवं वह धन वृद्धि के मार्ग खोलेगा। सेहत भी अच्छी रहेगी एवं आप जितना अधिक संयम के साथ या फिर ध्यान एवं योग द्वारा अपने शरीर को दुरुस्त रखेंगे तो उतना अधिक सुखी भी रहेंगे। परिवार में एक नयी शुरुआत आपके मन को प्रफुल्लित करेगी। वर्ष के उतरार्ध में भी सुख चैन प्राप्त करेंगे।  
 
मूलांक ६ (जन्म तारीख ६, १५,२४,):
 
प्रेम सम्बंध में आपसी प्रेम सुदृढ़ होता जाएगा एवं आप के सामने प्रेम सम्बंध में सुख शांति प्राप्त करने के कई अवसर भी प्राप्त होंगे। कार्य क्षेत्र की तरफ़ हालाँकि आपको ध्यान देने की आवश्यकता है क्यूँकि इस तरफ़ नुक़सान की स्तिथियाँ बन सकती हैं। आर्थिक मामलों में भी खट्टे मीठे अनुभव रहेंगे। थोड़ा सा दान-पुण्य आपके लिए आर्थिक स्तिथियों को सुदृढ़ करने के अवसर खोलेगा। सेहत कि तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है, इस वर्ष माँस पेशियों में दर्द या फिर गैस की तकलीफ़ अधिक रहेगी।परिवार में अकेलापन महसूस कर सकते हैं। इस वर्ष आपको बातचीत द्वारा विपरीत परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने की अवाश्यकता है।  
 
मूलांक  ७ ( जन्म तारीख ७, १६ , २५ ):
 
कार्य क्षेत्र में आप जितना अधिक जोश के साथ आगे बड़ेंगे एवं हिम्मत करके आगे बड़ेंगे, उतना अधिक सफलता प्राप्त करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष अत्यधिक सफलता लेकर आ सकता है। अपने निवेशों के पैटर्न पर बदलाव लेकर आएँगे एवं अपनी इंटूइशन का अनुसरण कर आगे बड़ेंगे, आके लिए शुभ परिणाम भी सामने आएँगे। परिवार में आपसी प्रेम सुदृढ़ होता जाएगा। प्रेम सम्बंध में कुछ तकलीफ़ हो सकती है लेकिन यहाँ भी बातचीत द्वारा आप स्तिथियों को अपने हक़ में कर सकते हैं। वर्ष के आख़िरी पड़ाव में अंत में मानसिक कष्ट सम्भव है। 
 
मूलांक  ८ ( जन्म तारीख ८, १७ , २६ ):
 
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं आप किसी नए प्रोजेक्ट की तरफ़ भी इस वर्ष काफ़ी आकर्षित हो सकते हैं। प्रेम सम्बंध में प्रेम में वृद्धि होगी एवं आपसी प्रेम को सुदृढ़ करने के आपको पूरे वर्ष काफ़ी अवसर भी प्राप्त होंगे। परिवार में एक नयी शुरुआत आपके जीवन में सुख समृद्धि के संयोग बनेंगे एवं काफ़ी सुकून प्राप्त होगा। इस वर्ष व्यय अधिक हो सकते हैं एवं इस मामले में सोच समझ कर निवेश करने की अवाश्यकता है। सेहत की तरफ़ भी ध्यान अवश्य दें, थोड़ी सी ढील भारी नुक़सान पहुँचा सकती है। इस वर्ष के अंत में आप अपनी व्यव्हारकुशलता  के द्वारा सुख समृद्धि प्राप्त करेंगे। 
 
मूलांक ९ ( जन्म तारीख ९,१८ , २७ ) :
 
आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष अनुकूल है एवं धन वृद्धि के नए आयाम खुलते जाएँगे। कार्य क्षेत्र में उतार चड़ाव हो सकते हैं लेकिन वर्ष के अंत में सफलता भी भरपूर प्राप्त होगी। प्रेम सम्बंध में वर्ष की शुरुआत में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। हालाँकि, गर्मियों के मौसम में यानी की जून जुलाई में आपकी लव लाइफ़ में कुछ कष्ट बड़ सकते हैं। परिवार में जश्न का माहौल रहेगा एवं हो सकता है की परिवार में किसी विवाह समारोह में शामिल भी इस वर्ष होना पड़े। सेहत की तरफ़ आपको भी इस वर्ष ध्यान देने की आवश्यकता है एवं पेट से संबंधित तकलीफ़ अधिक रहेगी। वर्ष के उतरार्ध में जीवन में सुख शांति प्राप्त होगी एवं एक नयी शुरुआत मन को प्रफुल्लित करेगी। 
Tags: , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com